मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Police Action : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल और महाराष्ट्र के अमरावती जिले की सीमा पर आज दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। यह अभियान कलेक्टर बैतूल और कलेक्टर अमरावती के निर्देशों पर चलाया गया। इसमें अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।
अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं पुलिस अधीक्षक अमरावती के निर्देशन में एक टीम गठित कर आबकारी विभाग के साथ भेजी गई। इस दौरान, बैतूल-अमरावती सीमा पर स्थित खोमई गांव में अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर रबर ट्यूब और प्लास्टिक ड्रमों में भरा हुआ कुल 550 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 55,000 रुपये है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) च के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
इस कार्यवाही में आबकारी वृत्त भैंसदेही की टीम, थाना प्रभारी भैंसदेही नीरज पाल, आबकारी अमरावती के निरीक्षक एजी काले, एसआर दबेराव एवं स्टाफ, तथा अमरावती पुलिस निरीक्षक महेंद्र गवई एवं उनकी टीम शामिल रहे।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई : एसपी
यह कार्यवाही अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com