Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने…

Poha Cutlet Recipe, Poha Cutlet Recipe in Hindi, Poha Cutlet Recipe Easy, Food, Food Recipe, Lifestyle, Poha Cutlet, Crispy Aloo Poha Cutlet, poha cutlet recipe in india, poha cutlet recipe 2023, vegetable poha cutlets, veg poha patties

Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने...
Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने…

Poha Cutlet Recipe: सुबह के नाश्‍ते में अक्‍सर लोग पोहा बनाते है। पोहा एक ऐसी चीज है, जो सभी को पसंद आता है। सिंपल पोहे से लेकर तमाम अलग-अलग प्रकार के सारे पोहे बहुत ही स्‍वादिष्‍ट और टेस्‍टी लगता है। पोहा से नाश्ते के साथ-साथ स्नैक्स के लिए भी कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती हैं। अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ नया ट्राई करने का सोच रहे हैं, तो पोहा कटलेट की रेसिपी आजमाकर देख सकते हैं। पोहा कटलेट एक स्वादिष्ट डिश है, जिसके साथ दिन की शुरुआत की जा सकती है। वैसे, तो कटलेट (Poha Cutlet Recipe) कई चीजों से बनाया जा सकता है। आज हम आपको घर पर ही पोहा कटलेट (Poha Cutlet Recipe) बनाने की आसान विधि बताएंगे जिसका स्वाद शायद ही आपने टेस्‍ट किया होगा। इसे बनाने के लिए कई चीजों का उपयोग किया जाता है। इसे पुदीने की चटनी, नारियल की चटनी या टमाटर केचप के साथ भी सर्व किया जा सकता है। (Poha Cutlet Recipe)

Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने...
Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने…

पोहा कटलेट बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Poha Cutlet Recipe)

  • 2 कप पोहा,
  • 2 उबले हुए आलू,
  • 2 चम्मच मैदा,
  • 5 चम्मच मक्के का आटा,
  • 2 कप ब्रेड का चूरा,
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट,
  • आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर,
  • 1/2 चम्मच हल्दी,
  • 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला,
  • 1/2 चम्मच चाट मसाला,
  • 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर,
  • 2 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया,
  • 2-3 कप तेल और स्वादानुसार नमक की जरूरत होती है।
इन सभी चीजों को मिलाकर आप स्वादिष्ट पोहा कटलेट तैयार कर सकते हैं।
Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने...
Poha Cutlet Recipe : ब्रेकफास्‍ट में ट्राई करें टेस्‍टी और हेल्‍दी पोहा कटलेट की ये रेसिपी, खाते ही सभी हो जाएंगे दिवाने…

पोहा कटलेट बनाने की आसान विधि (Poha Cutlet Recipe)

1. पोहा कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले आप पोहा साफ करें। इसके बाद पोहा को पानी से भरे बर्तन में डालकर कुछ देर भिगोकर रख दें। अब पोहे को एक छन्नी में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे पोहे का पानी निकल जाएगा। फिर पोहे को एक बर्तन में निकालकर रख लें।

2. अब आप उबले आलू की छीलकर उन्हें मैश कर लें और पोहा में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्सचर में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, गरम मसाला, चाट मसाला, अदरक-लहसुन पेस्ट और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

3. इसके बाद इस मिश्रण में काली मिर्च पाउडर, थोड़ा कॉर्न फ्लोर और कटा हुआ हरा धनिया डालकर मिला लें। अब बचे हुए मक्के का आटा और मैदा को एक कटोरे में डालकर पानी डालें और स्मूद बैटर तैयार कर लें। अब आलू-पोहे के तैयार मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा लेकर उससे कटलेट तैयार करें और एक प्लेट में रखते जाएं।

4. फिर एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें। जब तक तेल गर्म हो रहा है, तब तक एक कटलेट उठाएं और उसे मैदा-कॉर्न फ्लोर के बैटर में डुबोएं, इसके बाद ब्रेड के चूरे में डालकर चारों तरफ से अच्छे से कोट करें और फिर तलने के लिए कड़ाही में डाल दें। इसी तरह सभी पोहा कटलेट फ्राई कर लें और उन्हें अच्छी तरह सेंक लें।

5. जब पोहा कटलेट क्रिस्पी हो जाएं तब उन्हें कड़ाही से निकालकर एक प्लेट में निकाल लें। इसके बाद बाकी बचे ब्रेड कटलेट भी इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए डीप फ्राई कर लें। नाश्ते के लिए टेस्टी ब्रेड कटलेट बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्हें हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles