PNB FD Rate: पंजाब नेशलन बैंक का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, फिर बढ़ाया FD रेट

By
On:
PNB FD Rate: पंजाब नेशलन बैंक का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, फिर बढ़ाया FD रेट
PNB FD Rate: पंजाब नेशलन बैंक का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, फिर बढ़ाया FD रेट

PNB FD Rate: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने एक बार फिर से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी एफडी मूल्‍य बढ़ाने का ऐलान किया है। ये दरें नई दरें 8 जनवरी से लागू हो गई है। आपको बात दें कि पीएनबी ने इस महीने दूसरी बार 2 करोड़ से कम राशि पर एफडी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी से दरों में बढ़ोतरी की थी। (PNB FD Rate)

इस बार, बैंक ने सिंगल टेन्‍योर पर दरों में 80 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। इससे पहले 1 जनवरी को, बैंक ने कुछ टेन्‍योर पर 45 आधार अंक (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की और कुछ पर दरों में कमी की थी। 300 दिनों में मैच्‍योर होने वाली जमा पर पीएनबी ने ब्‍याज दर्रे में 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दी हैं। पीएनबी सामान्‍य नागरिकों को 7 दिनों से दस सालों में मैच्‍योर होने वाली जमा राशि पर 3.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्‍याज देता है। आइए हम बैंक के एफडी की ब्‍याज दरें जान लेते हैं। (PNB FD Rate)

यहां जानें बैंक के एफडी की ब्‍याज दरें- (PNB FD Rate)

क्र.दिनएफडी की ब्‍याज दरें
1.7 से 14 दिन 3.50 प्रतिशत
2.15 से 29 दिन 3.50 प्रतिशत
3.30 से 45 दिन 3.50 प्रतिशत
4.46 से 60 दिन 4.50 प्रतिशत
5.61 से 90 दिन 4.50 प्रतिशत
6.91 से 179 दिन 4.50 प्रतिशत
7.180 से 270 दिन 6.00 प्रतिशत
8.271 दिन से 299 दिन6.25 प्रतिशत
9.300 दिन 7.05 प्रतिशत
12.301 दिन से 1 साल की कम अवधि पर 6.25 प्रतिशत
11.1 साल 6.75 प्रतिशत
12.400 दिन 7.25 प्रतिशत
13.401 दिन से 2 वर्ष 6.80 प्रतिशत
14.2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक 7.00 प्रतिशत
15.3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक 6.50 प्रतिशत
16.5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 6.50 प्रतिशत

लेटेस्‍ट रिवाइज के बाद, पीएनबी सात दिनों से दस साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक ब्‍याज दर दे रहा है। वहीं, सुपर सीनियर्स को 4.3 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक ब्‍याज दर दे रहा है। (PNB FD Rate)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News