PMAY : नई दिल्ली। नई सरकार का गठन होते ही आम लोगों के हित में फैसले लेने का क्रम भी शुरू हो गया है। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवासों को मंजूरी दी गई है।
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि पात्र परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी से पैदा हुई आवास की जरूरतों को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को मकान के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
अभी तक इतने मकान बने
भारत सरकार वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू कर रही है। जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है। पीएमएवाई के तहत आवासीय योजनाओं के अंतर्गत पिछले 10 साल के दौरान पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं।
यह सुविधाएं भी मिलती हैं (PMAY)
पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी घरों में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं को मिलाते हुए घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, सक्रिय घरेलू नल कनेक्शन आदि अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
- यह भी पढ़ें : MP Me Ret Khadanen : एमपी में शुरू होंगी नई रेत खदानें, सीएम के निर्देश पर कार्यवाही शुरू
पहले हस्ताक्षर पीएम किसान पर (PMAY)
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, पीएम किसान (PM Kisan) निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और उनमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।
- यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi : पीएम नरेन्द्र मोदी ने संभाला कार्यभार, सरकारी कर्मचारियों के लिए कही यह बात
किसान कल्याण को प्रतिबद्ध
इस फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षर की गई पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com