PM Svanidhi Yojana : यदि आप छोटा-मोटा कारोबार कर रहे हैं और अपने रोजगार को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं तो आपके लिए प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना वरदान साबित हो सकती है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना काम-धंधा बढ़ा सकते हैं। मध्यप्रदेश में अभी तक इस योजना का 12.30 लाख लोग लाभ उठा चुके हैं।
प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना शहरी क्षेत्रों में रेहड़ी पटरी वाले, हाथ ठेला वालों के रोजगार को मजबूती देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जिसमें छोटे स्तर पर अपना काम-धंधा करने वाले हितग्राहियों को 10, 20 और 50 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराकर उन्हें आत्म-निर्भर बनाया है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की इस योजना में कोरोना काल के दौरान पूर्व में असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत पथ विक्रेताओं को राज्य सरकार की ओर से एक-एक हजार रूपये की अनुदान राशि भी उपलब्ध कराई गई थी।
योजना में कब कितना मिलता है लोन
योजना के तहत सबसे पहले ब्याज मुक्त राशि रुपये 10,000 तक के कार्य करने लायक पूंजीगत ऋण की सुविधा मिलती है। 10,000 का ऋण अदा कर देने वाले व्यवसायी को 20,000 एवं रुपये 20,000 का ऋण चुकता करने वाले को राशि रुपये 50,000 का ऋण दिया जाता है। योजना का उद्देश्य ऋण की नियमित अदायगी को प्रोत्साहित करना है।
योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें
शहरों में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता, जिनमें शहरी इलाकों के आस पास से आये विक्रेता भी शामिल हैं जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हो। उनके पास शहरी स्थानीय निकायों (नगर पालिका या नगर परिषद) द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट ऑफ़ वेंडिंग एवं पहचान पत्र है।
कहाँ करना होगा आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए शहरी पथ विक्रेता/आवेदक को नगरीय निकाय के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा स्वयं भी https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/Schemes लिंक पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। तीसरा विकल्प है कि किओस्क केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लोन स्वीकृति की क्या है प्रक्रिया
योजना के तहत हितग्राही को पीएम स्वनिधि पोर्टल पर ऋण हेतु आवेदन करना है। आवेदन के पश्चात उद्यमी मित्र पोर्टल पर आवेदन को बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान कर पथ विक्रेता को ऋण प्रदान किया जाता है।
पूरी प्रक्रिया मोबाइल एप्प और वेब पोर्टल के माध्यम से स्वचालित होगी। आवेदक अपने आवेदन की समय स्थिति जान सकेंगे। यदि कागज/आवेदन/सूचना पूर्ण हो तो सम्पूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी।
चार सालों से नंबर वन है एमपी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पिछले 4 वर्षों में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर निरंतर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता आया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिये मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर 11 पुरस्कार तथा प्रदेश स्तर पर 44 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
अभी तक इतनी राशि मुहैया कराई
योजना में अब तक शहरी क्षेत्र के 12 लाख 30 हजार हितग्राहियों को 1769 करोड़ 16 लाख रूपये का ऋण स्व-रोजगार के लिये उपलब्ध कराया गया है। योजना में मध्यप्रदेश में 4 लाख 89 हजार पथ विक्रेता सफलतापूर्वक डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं, जिसमें उन्हें 21 करोड़ रूपये का कैशबैक भी प्राप्त हुआ है।
अन्य योजनाओं का भी मिला लाभ
प्रदेश में स्व-निधि से समृद्धि योजना अंतर्गत प्रदेश के 16 लाख 17 हजार से अधिक पंजीकृत पथ विक्रेताओं और परिवार के सदस्यों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया है।
इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रदाय किया गया है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com