PM Svanidhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार वैसे तो कई सारी योजनाएं चल रही है। लेकिन उनके खुद के अनुभव से जुड़ी एक योजना उन्होंने शुरू की। इस योजना में आधार कार्ड के जरिए बिना किसी परेशानी के लोन उपलब्ध कराया जाता है। (PM Svanidhi Yojana)पीएम स्वनिधि योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना से स्ट्रीट वेंडर को सस्ता और आसान तरीके से बिना गारंटी लोन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे मेरी जिंदगी का तजुर्बा है, मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी और अमीरों की गरीबी भी देखी है। मेरा सपना स्ट्रीट वेंडर को मदद करने का था। तो क्या आप भी इस योजना में लोन लेना चाहते हैं, बस आधार कार्ड लेकर नीचे दी प्रक्रिया कर लो और लोन आपको मिल जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Elon Musk: X Everything पर ही बैंक, जॉब सर्च, टीवी, शापिंग, सब कुछ एक ही ऐप में, एलोन मस्क का खुलासा
बिना गारंटी मिलता है लोन (PM Svanidhi Yojana)
पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत करोना संकट के बीच की गई थी। इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। ये स्कीम खासकर उन लोगों के लिए होता है, जो छोटे-मोटे कारोबार करते हैं। उनके कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत बिना गारंटी लोन देती है।
किन्हें मिलता योजना का लाभ (PM Svanidhi Yojana)
पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) खासतौर पर रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ा दिया गया। अब इस स्कीम के तहत सब्जी बेचने वाले, फल बेचने वाले और फास्ट फूड की छोटी दुकान लगाने वाले जैसे स्ट्रीड वेंडर्स को भी लाभ दिया जाता है। वहीं छोटी दुकान वाले और किराना स्टोर वाले भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: Holi Market : होली पर ड्रैगन को 10 हजार करोड़ का फटका, 50 हजार करोड़ के बिके देशी आइटम, चीनी माल से की सभी ने तौबा
ये हैं पूरी प्रोसेस (PM Svanidhi Yojana)
अगर किसी ने बाजार में सड़क के किनारे फास्ट फूड की दुकान खोली तो इस योजना के तहत अप्लाई करके 10 हजार रुपये का लोन ले सकता है। फिर उसे यह रकम चुकानी होगी। रकम चुकाने के बाद दूसरी बार वह इस स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का लोन ले सकता है। तीसरी बार में 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य हो जाएगा। इस योजना की खास बात है कि सरकार इसपर सब्सिडी भी देती है।
- यह भी पढ़ें: JNU Movie : जेएनयू में प्रोफेसर का किरदार निभा रही हैं रश्मि देसाई, अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात
बस आधार कार्ड की ही जरूरत
पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले अमाउंट को एक साल में चुकाया जा सकता है। किस्त में इस लोन की अमाउंट को चुकाया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। किसी भी सरकारी बैंक में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं है।
- यह भी पढ़ें: Bade Miya Chhote Miya : कल रिलीज होगा बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर, नजर आएंगे दो पॉवर पैक एक्शन हीरो
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇