PM Svanidhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स की मदद करना है। इस योजना में सरकार 7 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। अगर आप भी आत्मनिर्भर बनने के लिए अपना कोई काम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। जरूरी बात आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि कल यानी 13 जनवरी 2024 है।
पीएम स्वनिधि योजना में लोन लेने वाले वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए सरकार डिजिटल लेनदेन पर 1200 रुपये प्रति वर्ष तक का कैशबैक देती है। अभी तक इस योजना के जरिए 70 लाख से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है।
क्या का पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana)
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। कोरोना महामारी के दौरान जून 2020 में केंद्र सरकार ने इस सरकारी स्कीम की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बिना कुछ गिरवी रखे क्रेडिट की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है। इस योजना में शुरुआत में 10 हजार का लोन दिया जाता है। अगर समय पर इसका भुगतान कर दिया जाए तो लोन की लिमिट पहले 20 हजार और फिर बढ़ाकर 50 हजार रुपये तक कर दी जाती है।
7 फीसदी ब्याज सब्सिडी और कैशबैक (PM Svanidhi Yojana)
इस स्कीम के तहत सभी लाभार्थियों को 7 फीसदी की दर से ब्याज में सब्सिडी भी मिलती है। इस लोन के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
इस योजना की खास बात ये है कि अब तक इसके जरिए 43 फीसदी छोटी महिला कारोबारियों को आर्थिक मदद मिली है। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 70 लाख लोन इस योजना के तहत बांटे गए जिसके जरिए 9,100 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन हुआ है।
पीएम स्वनिधि योजना के लिए कैसे करें अप्लाई (PM Svanidhi Yojana)
- पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत आवेदन के लिए आपको कही भागने-दौड़ने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इसे निपटा सकते हैं। आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने हैं।
- सबसे पहले पीएम स्वनिधि की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर क्लिक करें रजिस्टर करें।
- इसके बाद फॉर्म भर आप आवेदन कर सकते हैं।
- अगर ऑनलाइन में दिक्कत हैं तो आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा किसी भी सरकारी बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
- अगर आपके पास कोई भी बैंक खाता है और आपका बैंक अकाउंट आधार लिंक और मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप आसानी से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇