PM Suraksha Bima Yojana: बैंक खाताधारकों के लिए अच्‍छी खबर! इस योजना में मोदी सरकार दे रही 2 लाख फायदा, इस तरह करें अप्लाई

By
Last updated:

PM Suraksha Bima Yojana

PM Suraksha Bima Yojana: कम आमदनी वाले लोगों के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) बहुत सारी योजनाएं चला रही है। इन्‍हीं में से एक है एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)। इस योजना में आपको 2 लाख का सालाना बीमा कवर मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बस एक बैंक खाते की जरूरत होती है और मात्र 20 रुपए के प्रीमियम को भरकर आप अपने परिवार का भविष्‍य सुरक्षित कर सकते है।

75 प्रतिशत आबादी के पास नहीं कोई जीवन बीमा

एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 75 फीसदी की आबादी के पास सुरक्षा जीवन बीमा नहीं है। इसका मतलब है कि 25 फीसदी आबादी ही ऐसी है, जो जीवन बीमा का लाभ ले रही है। इंडिया स्पेंड के आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत में जीवन बीमा की पहुंच 2.72 फीसदी थी। जीवन बीमा को बाकी आबादी तक पहुंचाने के लिए, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की है।

इस तरह मिलता है योजना का लाभ (PM Suraksha Bima Yojana) 

योजना से जुड़ी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) पॉलिसी 18 से 70 साल के उम्र के व्‍यक्ति खरीद सकते है। इसे खरीदने के बाद यह पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 मई तक वैलिड रहती है। इसमें अकाउंट से पैसे 31 मई के पहले कट जाते हैं। इस योजना के जरिए पॉलिसीहोल्डर को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) का फायदा मिलता है। अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं अगर किसी दुर्घटना में पॉलिसीहोल्डर विकलांग हो जाता है। तब ऐसी स्थिति में 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

इस तरह कर सकते क्लेम (PM Suraksha Bima Yojana)

अगर किसी पॉलिसीहोल्डर्स की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है। तब पॉलिसी के नॉमिनी बैंक में जाकर क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए उसे मृतक का डेथ सर्टिफिकेट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, आधार कार्ड, अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक में जमा करना होगा। वहीं विकलांग होने पर पॉलिसी होल्डर के अस्पताल के कागज, आधार कार्ड बैंक में जमा करना होगा। आप पॉलिसी को दुर्घटना के 30 दिन के भीतर क्लेम कर सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News