पीएम का विजन-सबका साथ, सबका विकास, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की बैठक ली
Betul Election News : बैतूल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के हित में किए गए कार्यो एवं केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ से जन-जन को मिल रहे फायदे की जानकारी मतदाताओ को देने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दुर्गादास उइके ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यको के लिए लागू की गई 15 योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान की चिंता की है। उन्होने तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनो को राहत देते हुए उनके भाई होने का फर्ज अदा किया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओ से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। जिसमे कोई भेदभाव नही किया जाता है। प्रधानमंत्री का विजन सबका साथ, सबका विकास है।
सांसद श्री उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को विधायक बनाना जरूरी है। इसलिए अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में मतदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सभी वर्गो के विकास के लिए काम करती है। यहां भेदभाव नही किया जाता। पूर्व श्री राठौर ने कहा कि जब मैं विधायक था तो अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के लिए खूब काम किया। भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो की समस्याओ का निराकरण करने में हमेशा तत्पर रहते है। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
- Reade Also : Hemant khandelwal betul : विकास की बात हेमंत भैया के साथ के गगनभेदी नारों से गूंजा आठनेर-मांडवी
हेमंत खण्डेलवाल से अच्छा नेता पूरे जिले में नहीं: हाजी अब्दुल रहमान
बैठक को संबोधित करते हुए हाजी अब्दुल रहमान ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल से अच्छा नेता पूरे जिले में नही है। वे सभी वर्गो को सम्मान की नजर से देखते है और हमेशा उनकेे काम करने के लिए तत्पर रहते है। श्री खण्डेलवाल के कारण जिले में शांति, सौहार्द का माहौल है इसलिए ऐसे नेता को भारी बहुमतो से जिताने के लिए सभी को एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करना और करवाना चाहिए। हाजी यूसूफ पटेल ने कहा कि हेमंत खण्डेलवाल ने विधायक रहते हुए तो खूब विकास कार्य किए साथ ही विधायक न रहते हुए भी क्षेत्र में विकास करने के साथ ही जनता की समस्याओ का निराकरण की जिम्मेदारी निभाई है और आपसी प्यार, मोहब्बत और खुलूस से सभी के दिल जीते है।
हाजी यूसूफ पटेल ने कार्यकर्ताओ से कहा कि पैसो से वोट खरीदने वाले लोग हमारे इमान से सौदा कर रहे है। इसलिए अपने इमान की हिफाजत करे और नजायज पैसे से अपने आपको को बचा के रखे। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ की बैठक में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद सुभाष आहुजा, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला चुनाव समिति के संयोजक अनिल सिंह कुशवाह, अकरम खान, बब्बू पटेल, अब्दुल रहमान, युसुफ पटेल, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शारिक खान, पूर्व पार्षद फहीम कुरैशी, सादिक मंसूरी, अकरम खान, वसीम कुरैशी, पासू, असलम काजी, नूर पाशा खान, सलीम अद्दु बाबा, अजहर खान, हाजी शाकिर अली, जमाल भाई, नसीम भाई, शहीद शाह, शकील खान, साहिद मंसूरी, अब्दुल खालिद, आबिद भाई सहित अन्य नेता, कार्यकर्ता उपलस्थित थे।
- Reade Also : Hemant khandelwal betul : विकास की बात हेमंत भैया के साथ के गगनभेदी नारों से गूंजा आठनेर-मांडवी
हेमंत खण्डेलवाल 14 नवम्बर को गंज और सदर में करेंगे जनसंपर्क
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल 14 नवम्बर को व्यावसायिक क्षेत्र गंज एवं सदर क्षेत्र में व्यापारियो से जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास और जन-जन की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगेगे। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल 14 नवम्बर को दोपहर लगभग 12.30 बजे भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के काफिले के साथ जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन से व्यापारियो से जनसंपर्क शुरू करेंगे।
श्री खण्डेलवाल विजय भवन से कांतिशिवा चौक, दिल बहार चौक, बीजासनी माता मंदिर, शिवभोले चौक, टांगा स्टैण्ड सहित व्यवसायिक क्षेत्र गंज और मेन रोड गंज होते हुए रामकृष्ण बगिया तक सभी दुकानो, गुमठियो जाकर व्यापारी, दुकानदारो से मिलेंगे और आशीर्वाद मांगेंगे। सायं 4 बजे भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल सदर क्षेत्र में व्यापारियो से जनसंपर्क करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।