PM Narendra Modi : पीएम बोले- सभी हटा लें ‘मोदी का परिवार’ टैगलाइन, आखिर क्यों..?

PM Narendra Modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘मोदी का परिवार’ हटा ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी समर्थकों से भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘मोदी का परिवार’ टैगलाइन हटाने का अनुरोध किया है।

श्री मोदी ने भारत की जनता के निरंतर सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कई लोगों ने उनके लिए स्नेह दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में मोदी का परिवार लिखा था।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर दिखने वाला नाम बदल जाए, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना रहेगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे लिए स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार को जोड़ा।

मुझे इससे काफी ताकत प्राप्त हुई। भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है और हमें यह जनादेश अपने राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करते रहने के लिए दिया गया है। (PM Narendra Modi)

https://twitter.com/narendramodi/status/1800517987847348322?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1800517987847348322%7Ctwgr%5E20b4c7699c04a0c693f6ea6a3531dd46492a5afe%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2024538

हम सभी एक परिवार हैं, का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि आप अब अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ शब्द हटा दें।

सोशल मीडिया पर प्रदर्शित नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना रहेगा।’ (PM Narendra Modi)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment