
PM Narendra Modi Flies Tejas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तेजस लड़ाकू विमान (Tejas fighter plane) में उड़ान भी भरी। इस उड़ान के दौरान पीएम श्री मोदी पूरी तरह किसी कुशल पायलट के रूप में नजर आए।

अपने इस दौरे में पीएम श्री ने एचएएल की पूरी यूनिट की समीक्षा की। साथ ही तेजस जेट विमान की भी जानकारी प्राप्त की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर की गई पोस्ट में इस यात्रा का खास तौर से उल्लेख किया है।
देखें वीडियो (PM Narendra Modi Flies Tejas)….
https://twitter.com/narendramodi/status/1728309121060090253?t=GFRKvVOOH7MDfXZsQiLUoA&s=19
उन्होंने लिखा कि ‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं..!’ (PM Narendra Modi Flies Tejas)

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में उनके विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है।

इधर भारत में ही निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस (PM Narendra Modi Flies Tejas) को खरीदने में कई देशों ने रूचि दिखाई है। अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-द्वितीय-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता भी किया है।
- Also Read: H9N2 Virus China : कोरोना के बाद अब चीन में नई बीमारी, भारत सरकार भी अलर्ट, शुरू की निगरानी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल अप्रैल माह में कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का रक्षा निर्यात 15920 करोड़ रुपये के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने इसे देख के लिए एक बड़ी और उल्लेखनीय उपलब्धि बताया था।
- Also Read: UPI Payment : NPCI ने जारी किए नए निर्देश! बंद हो जाएगा 31 दिसंबर से सभी UPI आईडी, जानें क्यों?

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇