PM Modi Vote: कौन थे वो बुजुर्ग, जिनके वोट डालने पहुंचे PM मोदी ने छुए पैर?

By
On:

PM Modi Vote : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना वोट डाला। उन्होंने अपने वीडियो को भी शेयर किया। गृहमंत्री अमित शाह के साथ वह वोट डालने के लिए अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे थे। यहां पर जब वह वोट डालने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग के उन्होंने पैर छुए और आशीर्वाद लिया।

इसके बाद उनके साथ वह वोट डालने गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर वह कौन बुजुर्ग था, जो जिनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैर छुए।

पीएम का इंतजार कर रहे थे (PM Modi Vote)

एंट्रेस गेट पर सफेद कुर्ता-पायजामा और हाफ जैकेट पहने वह शख्स पीएम का ही इंतजार कर रहे थे। आसपास सुरक्षाबलों का घेरा था लेकिन किसी ने उन्हें रोका नहीं। पैदल लोगों का अभिवादन करते हुए जब पीएम मोदी उनके पास पहुंचे तो पैर छुआ और हालचाल पूछा। आगे पीएम और वह दोनों लोग मतदान केंद्र के भीतर चले गए। दरअसल, वह कोई और नहीं पीएम के बड़े भाई सोमाभाई मोदी (Somabhai Modi) थे। बाद में पीएम और सोमाभाई ने एकसाथ मतदान किया। मतदान करने से ठीक पहले वह पीएम के पीछे खड़े देखे जा सकते हैं।

कौन हैं सोमाभाई

पीएम छह भाई-बहन हैं। सोमा मोदी सबसे बड़े हैं। वह रिटायर्ड हेल्थ अफसर हैं, जो अहमदाबाद में ओल्ड एज होम चलाते हैं। करीब दो साल पहले जब गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे थे तब भी पीएम अपने बड़े भाई का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए तब सोमा भाई भावुक हो गए थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैंने उनसे (पीएम) कहा कि आप देश के लिए कड़ी मेहनत करते हो, थोड़ा आराम भी करो।’ यह कहते हुए उनकी आंखें भर आईं। सोमाभाई बोले कि वह (पीएम मोदी) कठिन परिश्रम कर रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment