PM Modi In Betul: आज बैतूल में गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां देखें और सुने उनका भाषण

By
On:
PM Modi In Betul: आज बैतूल में गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां देखें और सुने उनका भाषण
PM Modi In Betul: आज बैतूल में गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां देखें और सुने उनका भाषण

PM Modi In Betul: (बैतूल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज 14 नवंबर को बैतूल के पास साकादेही में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस कार्यक्रम के चलते भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) पर सुबह 8 बजे से ही ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के रवाना होने के बाद इसे शुरू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की आमसभा बैतूल के समीप ग्राम साकादेही में होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार श्री मोदी भोपाल तक विमान से और फिर भोपाल से हेलीकाप्टर से बैतूल आएंगे। सुबह 11.25 बजे वे साकादेही पहुंचेंगे। इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को लाइव दिखाने-सुनाने की भी व्यवस्था की गई है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन लाइव सुन और देख सकते हैं।

भाजपा ने इस सभा में बैतूल की पांच और नवगठित पांढुरना जिले की एक विधानसभा सीट के प्रत्याशियों और आम मतदाताओं को शामिल करने की तैयारी की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर बूथ से लोग सभा में पहुंच सकें, इसके लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।

नेशनल हाईवे पर सामान्य यातायात हुआ बंद (PM Modi In Betul)

प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा के चलते भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर भारत भारती से बरेठा तक यातायात भी सुबह 8 बजे से ही रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों को ही फिलहाल इससे गुजरने दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुये पुलिस विभाग ने वाहनों की आवाजही और पार्किंग के लिए बाकायदा प्लान बनाया है। इसके चलते हल्के वाहनों को जहां डायवर्टेड रोड से निकाला जा रहा है। वहीं भारी वाहनों को इस बीच 5 घंटे तक रोके रखा जाएगा।

देखें वीडियो (PM Modi In Betul)…

इस मार्ग से जा रहे हल्के वाहन (PM Modi In Betul)

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर प्रात: 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी। इस बीच नागपुर की ओर से आने वाले और शाहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल की ओर जाने वाले छोटे वाहन जैसे मोटर साइकिल, कार आदि बैतूल के पास स्थित भारत भारती से सोनाघाटी, चक्कर रोड, थाना चौक, कमानी गेट, रानीपुर, बैतूल-सारणी जोड़, घोड़ाडोगरी होते हुए बरेठा जोड़ से नेशनल हाईवे पर आकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रहे हैं।

इसी तरह भोपाल से बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, चिचोली, भैंसदेही की ओर आने वाले छोटे वाहन, मोटर साइकिल, कार आदि बरेठा जोड़ से होते हुये घोड़ाडोगरी, रानीपुर, कमानी गेट, थाना चौक बैतूल, सोनाघाटी, भारत भारती होते हुये अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो रहे हैं।

पांच घंटे खड़े रखे जाएंगे भारी वाहन (PM Modi In Betul)

इसके अलावा भारी वाहनों को इस समयावधि यानी प्रात: 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खड़ा रखा जाएगा। इसके लिए भी जगह तय कर दी गई है। नागपुर से बैतूल की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वंश ढाबा, लक्की ढाबा, ग्रीन पार्क, मिलानपुर टोल प्लाजा पर रोका जायेगा। इसी तरह शाहपुर-इटारसी की ओर से आने वाले वाहन मुच्छड़ ढाबा, जस्सी ढाबा पर रोक कर रखे जाएंगे।

कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग (PM Modi In Betul)

कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई है। दो पहिया वाहनों की पार्किंग आठवां मिल जोड़ के पास होगी। वहीं चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है। होशंगाबाद, इटारसी, शाहपुर, बीजादेही, घोड़ाडोंगरी, सारणी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गैलेक्सी सिटी के पास की गई है।

वहीं छिंदवाड़ा, आमला, मुलताई, भैंसदेही, चिचोली, आठनेर, बैतूल की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग आठवां मिल के पास खेत में पार्किंग व्यवस्था की गई है। बस वाहन पार्किंग व्यवस्था मारूति नर्सिंग होम (ग्राम बांसपानी) में की गई है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग शासकीय स्कूल बांसपानी के सामने की गई है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News