PM Narendra Modi In Betul : बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 14 नवंबर को बैतूल के पास बांसपानी में आमसभा लेने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) पर लगभग पांच घंटे तक यातायात प्रभावित रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी की आमसभा बैतूल के समीप ग्राम साकादेही में होगी। उनका हेलीकाप्टर सुबह 11 बजे साकादेही पहुंच जाएगा और सभा के बाद वे दोपहर 12 बजे तक वापस भी हो जाएंगे। भाजपा ने इस सभा में बैतूल की पांच और नवगठित पांढुरना जिले की एक विधानसभा सीट के प्रत्याशियों और आम मतदाताओं को शामिल करने की तैयारी की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर बूथ से लोग सभा में पहुंच सकें, इसके लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी के द्वारा हेलीपेड और सभा स्थल की पूरी व्यवस्था अपने हाथों में ले ली गई है। सभा स्थल पर मंच के सामने सुरक्षा का मजबूत घेरा बनाया गया है। इसके साथ ही हेलीपेड और सभा स्थल के आसपास के पूरे हिस्से में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सोमवार को डॉग स्क्वाड और पुलिस के आला अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार से अधिक पुलिस, होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।
हाईवे पर यातायात होगा प्रभावित
प्रधानमंत्री श्री मोदी की सभा के चलते भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर भी यातायात प्रभावित होगा। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुये पुलिस विभाग ने वाहनों की आवाजही और पार्किंग के लिए बाकायदा प्लान बनाया है। इसके चलते हल्के वाहनों को जहां डायवर्टेड रोड से निकाला जाएगा वहीं भारी वाहनों को इस बीच 5 घंटे तक रोके रखा जाएगा।
- Read Also : Betul Biggest Crime – बड़ी सफलता: करीब एक करोड़ की अंग्रेजी शराब और ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
इस मार्ग से जाएंगे हल्के वाहन
पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर प्रात: 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी। इस बीच नागपुर की ओर से आने वाले और शाहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल की ओर जाने वाले छोटे वाहन जैसे मोटर साइकिल, कार आदि बैतूल के पास स्थित भारत भारती से सोनाघाटी, चक्कर रोड, थाना चौक, कमानी गेट, रानीपुर, बैतूल-सारणी जोड़, घोड़ाडोगरी होते हुए बरेठा जोड़ से नेशनल हाईवे पर आकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होंगे।
इसी तरह भोपाल से बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, चिचोली, भैंसदेही की ओर आने वाले छोटे वाहन, मोटर साइकिल, कार आदि बरेठा जोड़ से होते हुये घोड़ाडोगरी, रानीपुर, कमानी गेट, थाना चौक बैतूल, सोनाघाटी, भारत भारती होते हुये अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो सकेंगे।
पांच घंटे खड़े रखे जाएंगे भारी वाहन
इसके अलावा भारी वाहनों को इस समयावधि यानी प्रात: 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खड़ा रखा जाएगा। इसके लिए भी जगह तय कर दी गई है। नागपुर से बैतूल की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वंश ढाबा, लक्की ढाबा, ग्रीन पार्क, मिलानपुर टोल प्लाजा पर रोका जायेगा। इसी तरह शाहपुर-इटारसी की ओर से आने वाले वाहन मुच्छड़ ढाबा, जस्सी ढाबा पर रोक कर रखे जाएंगे।
- Read Also : PM Kisan: पक्की खबर! किसानों को सरकार का दिवाली तोहफा, इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त
कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग
कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई है। दो पहिया वाहनों की पार्किंग आठवां मिल जोड़ के पास होगी। वहीं चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है। होशंगाबाद, इटारसी, शाहपुर, बीजादेही, घोड़ाडोंगरी, सारणी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग गैलेक्सी सिटी के पास की गई है।
वहीं छिंदवाड़ा, आमला, मुलताई, भैंसदेही, चिचोली, आठनेर, बैतूल की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग आठवां मिल के पास खेत में पार्किंग व्यवस्था की गई है। बस वाहन पार्किंग व्यवस्था मारूति नर्सिंग होम (ग्राम बांसपानी) में की गई है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग शासकीय स्कूल बांसपानी के सामने की गई है।
एक विशेष हिदायत यह भी
पुलिस विभाग ने जिले के सभी लोगों से, जो कार्यक्रम में सम्मिलित होने सभा स्थल आ रहे हंै, को एक विशेष हिदायत भी दी है। विभाग ने सभी से कहा है कि सभा कार्यक्रम में आते समय अपने साथ पानी की बॉटल, पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, कोई कीमती सामान, वस्तु या कोई बैग लेकर ना आएं।