PM Matritva Vandana Yojana : पहली बार माँ बनने पर 5,000 व दूसरी बार मिलेंगे 6,000 रूपये, जाने योजना की पूरी जानकारी

PM Matritva Vandana Yojana 2024 : पहली बार माँ बनने पर 5,000 व दूसरी बार मिलेंगे 6,000 रूपये, जाने योजना की पूरी जानकारी

PM Matru Vandana Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत गरीबी से लड़ रही गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती महिलाओं को 5000 और दूसरी बार ₹6000 की सहायता दी जाएगी। केंद्र सरकार के द्वारा जो भी सहायता दी जाएगी उसका सीधा ट्रांसफर लाभार्थी महिला के अकाउंट में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केंद्र सरकार की एक अनूठी योजना है जिसके अंतर्गत सरकार गरीबी से लड़ रही गर्भवती महिलाएं जिनके पास इतने पैसे नहीं है कि गर्भावस्था के दौरान वह अपना और अपने बच्चे का ध्यान रख सके। ऐसी महिलाओं को सरकार के द्वारा पहले गर्भावस्था के दौरान ₹5000 और दूसरी बार अगर महिला गर्भवती होती है तो ₹6000 की राशि सरकार सीधे उनके खाते में जमा करेगी। ऐसे में उन्हें कुल मिलाकर ₹11000 प्राप्त होंगे। योजना का प्रमुख मकसद गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु को बेहतरीन पोषण और स्वास्थ सेवा प्रदान करना है ताकि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ रह सके।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि का विवरण

इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा। योजना की लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी। सरकार निम्नलिखित किश्तों में राशि का भुगतान करेगी।
पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय
दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं ।
तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है ।

योजना का लाभ नीचे दी गई श्रेणी की गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को नहीं मिलेगा-
1. जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
2. जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।

PM Matritva Vandana Yojana Eligibility

पीएम मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन करने की योग्यता निम्नलिखित है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
⇒ भारतीय नागरिक होना चाहिए।
⇒ महिला की उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
⇒ योजना का लाभ केवल गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को ही मिलेगा।
⇒ योजना का लाभ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं के माध्यम से आप ले पाएंगे।
⇒ महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

PM Matritva Vandana Yojana Document

योजना के तहत आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट देने होंगे। जिसका पूरा विवरण नीचे दे रहे हैं-
⇒ गर्भवती महिला का आधार कार्ड
⇒ निवास प्रमाण पत्र
⇒ आय प्रमाण पत्र
⇒ जाति प्रमाण पत्र
⇒ बैंक खाता पासबुक
⇒ मोबाइल नंबर
⇒ पासपोर्ट साइज फोटो

PM Matritva Vandana Yojana Apply Process

पीएम मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

♦ मातृत्व लाभ प्राप्त करने की इच्छुक पात्र महिला राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र के कार्यान्वयन विभाग के आधार प आंगनवाड़ी केंद्र/ अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में योजना के अंतर्गत पंजीकरण करायेगी।

♦ पंजीकरण के लिए लाभार्थी स्वयं तथा अपने पति द्वारा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित वचन पत्र/सहमति पत्र तथ संगत दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन फार्म 1क, जो हर दृष्टि से पूर्ण हो, आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में प्रस्तुत करेंगे।

♦ फार्म प्रस्तुत करते समय लाभार्थियों से योजना में आधार प्रयोग करने पर लाभार्थी एक उसे पति का लिखित सहमति, अपना/पति/परिवार के सदस्य का मोबाइल नम्बर तथा अपने (लाभार्थी) बैंक/ डाकघर खाते का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा।

♦ आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से निर्धारित फार्म निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। फार्म महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट http://www.wcd.nic.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

♦ लाभार्थियों को पंजीकरण तथा किस्त के दावे के लिए योजना के अंतर्गत निर्धारित फार्म भरने तथा आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में उसे जमा करना होगा। लाभार्थी को चाहिए कि वे रिकार्ड तथा भावी संदर्भ के लिए आगनवाड़ी कार्यकर्ता /आशा/एएनएम से पावती ले।

♦ इसके बाद आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा। यदि आप योजना में लाभ लेने की पात्र हैं तो आपको सरकार के द्वारा योजना का लाभ मिल जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment