PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 13वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ी अपडेेट, इस समय होगी जारी, सरकार ऐसे लोगों को नहीं देगी एक भी पैसा

PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 13वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ी अपडेेट, इस समय होगी जारी, सरकार ऐसे लोगों को नहीं देगी एक भी पैसा

PM Kisan Yojana 13th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों को मोदी सरकार (Modi government) नए साल 2023 (new year 2023) के शुरुआती दिनों में बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Yojana 13th installment) का इंतजार कर रहे क‍िसानों को जल्‍द पैसा म‍िलने वाला है। यह पैसा प्रधानमंत्री मोदी डायरेक्‍ट बेन‍िफ‍िट ट्रांसफर के जर‍िये क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे, लेकिन इस बार कई किसानों को एक भी पैसा सरकार की ओर से नहीं दिया जाएगा।

इन्‍हें नहीं मिलेगा कोई पैसा 

इसकी सबसे बड़ी़ वजह यह है कि बड़ेे स्‍तर पर शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने ई-केवायसी को जरूरी किया है। वहीं बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराना भी आवश्‍यक है। देश में अब भी करोड़ों किसान ऐसे है, जिनका ई-केवायसी अभी तक नहीं हुआ है। तो ऐसे किसान जिनका ई-केवायसी नहीं हुआ है, सरकार उन्‍हें इस योजना में कोई भी राशि नहीं भेजेगी। इसके अलावा सरकार के संबंधित विभागों ने भूलेखों के सत्यापन (land records verification) की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आपने अभी तक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत भूलेख सत्यापन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो अभी भी आपके पास समय है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ई-केवायसी और भूलेख सत्यापन नहीं करने पर योजना से नाम हटा दिया जाएगा।

Also Read: Maruti Suzuki Best Cars: कम दाम में सबसे ज्‍यादा माइलेज देती है मारुति की ये कारें, फीचर्स भी ग्राहकों को आ रहे खूब पसंद

यहां कराए ई-केवायसी और भूलेख सत्यापन (PM Kisan Yojana)

बता दें कि 12वीं किस्त से पहले लाखों की संख्या में लाभार्थियों को योजना से बाहर किया गया था। ईकेवाईसी और भूलेख सत्यापन लैंड वेरिफिकेशन ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाया जा सकता है।

Also Read: Ladoo Kaise Baneye: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये लड्डू, होगा जोड़ों के दर्द का खात्मा, इस तरह बनाए

इस तरह करें ई-केवायसी (How to do e-KYC)

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ईकेवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
  • प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read: iPhone 12 Mini : सस्‍ता हो गया आईफोन! यहां से सिर्फ 18,599 रुपये में खरीदें, चल रहा है तगड़ा ऑफर

Also Read: Sushant Singh Rajput ने नहीं की थी खुदकुशी, पोस्‍टमार्टम करने वाला बोला-बॉडी देखते ही समझ गए थे मर्डर है!

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News