
PM Kisan Yojana 2023: विगत 2 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुत किया। इसमें किसानों को कई सौगात मिली, लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की गई है।
- Also Read : Post office scheme: पोस्ट ऑफिस में जमा करते हैं पैसा, तो जान लें यह नियम वरना लग सकता है भारी जुर्माना
अब पीएम किसान की 13वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक होली से पहले फरवरी माह में कभी भी 13वीं किस्त के ₹2000 किसानों के खाते में आ जाएंगे। यह राशि उन किसानों के खातों में नहीं आएंगी जिन्होंने e-kyc नहीं कराया है। इसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी है। यहां से आप e-kyc कैसे कराना है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Also Read : NPS Scheme: सिर्फ हजार रुपए बचाकर गारंटी से मिलेगी 20 हजार पेंशन और 63 लाख की राशि! कमाल की ये स्कीम
योजना के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा था कि जनवरी तक किस्त जारी कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब चूंकि बजट पेश हो चुका है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरवरी महीने में 13वीं किस्त के 2000-2000 किसानों के खाते में भेजे जा सकते हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अब तक कोई तारीख सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए किसान अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करते रहे ।
ई-केवाईसी अनिवार्य (PM Kisan Yojana 2023)
वहीं जिन किसानों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है वे जल्द करवा लें। क्योंकि, पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी (eKYC) जरूरी है। ध्यान रहे कि योजना के तहत जिन किसानों ने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है, केवल उन्हीं किसानों के खाते में 2000 रुपए जारी किए जाएंगे, अन्य को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
किसान ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल से किया जा सकता है। किसान बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों तक पहुंच सकते हैं। किसान स्वयं ओटीपी माध्यम से ई केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे।
- Also Read : Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना में है बेटी का खाता तो जान लें ये जरूरी नियम, हो गया है बड़ा बदलाव
हेल्पलाइन नंबर जारी
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
ऑनलाइन ऐसे करें e KYC
√ सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के नीचे लिखे e KYC टैब पर क्लिक करें।
√ जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
√ फिर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें। आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
PM KISAN- ऐसे चेक करें अपडेट
√ अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हुए हैं और आप भी अपना स्टेटस चेक करके जानना चाहते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा
√ इसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना है, फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
√ अब आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना है। फिर सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।
√ ऐसा करते ही आपको अपना स्टेटस दिखने लगेगा। यहां आपको देखना है कि पात्रता, ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है ।
√ अगर इन तीनों के आगे ‘YES’ लिखा है, तो आपको किस्त के पैसे मिल सकते हैं, लेकिन अगर इनमें से किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।