Skip to content
Betul Update
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • देश/विदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बैतूल
  • मंडी भाव
  • कृषि
  • वायरल अपडेट
PM-Kisan Samman Nidhi: इंतजार खत्म, इस दिन खातों में आएगी किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त, करोड़ों किसान होंगे लाभान्वित

PM-Kisan Samman Nidhi: इंतजार खत्म, इस दिन खातों में आएगी किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त, करोड़ों किसान होंगे लाभान्वित

By
उत्तम मालवीय
—
Last updated: 26/02/2023

PM-Kisan Samman Nidhi: इंतजार खत्म, इस दिन खातों में आएगी किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त, करोड़ों किसान होंगे लाभान्वित

PM-Kisan Samman Nidhi: (नई दिल्ली) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी, 2023 को कर्नाटक का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 11.45 बजे, प्रधानमंत्री शिवमोग्गा हवाई अड्डे का दौरा एवं निरीक्षण करेंगे और उसके बाद शिवमोग्गा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, लगभग 3.15 बजे, प्रधानमंत्री बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे व उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पीएम-किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री शिवमोग्गा में शिवमोग्गा हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ देशभर में हवाई संपर्क को बेहतर करने पर जोर देने प्रधानमंत्री के कदम को और बढ़ावा मिलेगा। नया हवाई अड्डा लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस हवाई अड्डे का यात्री टर्मिनल भवन प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकने में सक्षम है। यह हवाई अड्डा मलनाड क्षेत्र के शिवमोग्गा एवं अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर करेगा।

  • Also Read: Intresting Gk question : टीचर ने लड़की से नाम पूछा, लड़की ने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो लगता है वही मेरा नाम है… बताओ लड़की ने अपना क्‍या नाम बताया होगा?

प्रधानमंत्री शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं। शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी और यह बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को उन्नत कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। शिवमोग्गा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा ताकि शिवमोग्गा से नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में मदद मिल सके और बेंगलुरू एवं मैसूरु में रखरखाव की सुविधाओं पर पड़ने वाले बोझ को हल्का किया जा सके।

  • Also Read: Optical Illusion Pictures: रंग-बिरंगी पत्थरों के बीच में कहीं केकड़ा छिपा हुआ है, इसे कोई मास्टरमाइंड ही खोज पाएंगे तो एक बार आप भी ट्राय करें

सड़कों और पुल की सौगात (PM-Kisan Samman Nidhi)

प्रधानमंत्री सड़कों के विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कुल 215 करोड़ रुपये से अधिक की संचयी लागत से विकसित की जाने वाली इन परियोजनाओं में ब्यंदूर-रानेबेन्नूर को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-766सी पर शिकारीपुरा शहर के लिए नई बाईपास सड़क का निर्माण; मेगारावल्ली से अगुम्बे तक राष्ट्रीय राजमार्ग -169ए का चौड़ीकरण; और राष्ट्रीय राजमार्ग 169 पर तीर्थाहल्ली तालुक के भारतीपुरा में नए पुल का निर्माण शामिल है।

मिशन की योजनाओं का उद्घाटन

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बहु-ग्राम योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसमें गौतमपुरा और 127 अन्य गांवों के लिए एक बहु-ग्राम योजना का उद्घाटन और कुल 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जाने वाली तीन अन्य बहु-ग्राम योजनाओं की आधारशिला रखना शामिल है। चार योजनाएं घरों में पाइप के जरिए जलापूर्ति के कनेक्शन प्रदान करेंगी और इससे कुल 4.4 लाख से अधिक लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।

  • Also Read: PM KUSUM YOJANA: सरकार की इस योजना में मिलती है 60% सब्सिडी, किसान भाई आज ही उठाएं फायदा

स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री शिवमोग्गा शहर में 895 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 44 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में 110 किलोमीटर लंबाई वाले आठ स्मार्ट रोड पैकेज; एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एवं बहुमंजिली कार पार्किंग; स्मार्ट बस आश्रय परियोजनाएं; ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कुशल प्रणाली; शिवप्पा नाइक पैलेस जैसी विरासत परियोजनाओं का एक संवादात्मक संग्रहालय में विकास, 90 संरक्षण लेन, पार्कों का निर्माण और रिवरफ्रंट विकास परियोजनाएं आदि शामिल हैं।

  • Also Read: Hera Pheri 3: शुरु हुई हेरा फेरी 3 की शूटिंग, बाबू भैया, राजू से लेकर श्‍याम तक आए नजर

किसानों के खाते में पहुंचेगी राशि (PM-Kisan Samman Nidhi)

प्रधानमंत्री द्वारा बेलगावी में किसानों के कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण प्रस्तुत करने वाले कदम के रूप में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16,000 करोड़ रुपये की राशि आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जारी की जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत पात्र कृषक परिवारों को 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों ने इस वरदान पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
के प्रति जताया आभार।#PMKISAN #FarmersFirst#4YearsofPMKisan@nstomar @KailashBaytu @ShobhaBJP @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/yyYLpfObKn

— Agriculture INDIA (@AgriGoI) February 25, 2023

  • Also Read: Gold Silver Price Today: आज फिर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

स्टेशन होगा राष्ट्र को समर्पित

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लगभग 190 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। लोंडा-बेलगावी-घाटप्रभा खंड के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना एक अन्य ऐसी रेलवे परियोजना है, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा बेलगावी में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। लगभग 930 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई यह परियोजना व्यस्तम मुंबई-पुणे-हुबली-बेंगलुरु रेलमार्ग पर लाइन क्षमता को बढ़ाएगी, जिससे इस क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

  • Also Read: Intresting Gk question : पिता ने बेटी को एक गिफ्ट दिया और कहा… जब प्‍यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ वह क्‍या है?

छह परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री बेलगावी में जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम योजना की छह परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिन्हें लगभग 1585 करोड़ रुपये की संचयी लागत से विकसित किया जाएगा और इससे 315 से अधिक गांवों की लगभग 8.8 लाख आबादी लाभान्वित होगी।

  • Also Read: Ladli Bahan Yojana Registration Form : बड़ी खबर ! लाड़ली बहना योजना को मिली मंजूरी, यहां पढ़ेंं पूरी प्रक्रिया, फॉर्म करें डाउनलोड
Categories देश/विदेश अपडेट Tags pm kisan 13th installment, pm kisan 13th installment date, pm kisan 13th installment date 2023 in hindi, pm kisan 13th installment date latest news, pm kisan 13th installment list, pm kisan 13th installment status, pm kisan 14th installment date, pm kisan list, pm kisan next installment, pm kisan next installment date, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Status Check 2023, pm kisan status check aadhar card, PM Kisan Status KYC, PM Kisan Yojana, pm kisan.gov.in login, pm kisan.gov.in registration
sunday special bhajan: रविवार स्पेशल.. सुबह-सुबह ये भजन सुनकर अपने दिन की शुरूआत करें
PanCard Big Update: अमान्य हो जाएंगे पेन कार्ड ! इस तारीख से पहले करवा लें यह काम, आने वाली है लास्ट डेट

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

© 2025 Marketer • Built with GeneratePress
Privacy PolicyTermsContact
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • देश/विदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बैतूल
  • मंडी भाव
  • कृषि
  • वायरल अपडेट