PM Kisan Live Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर जिले से 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें राशि खाते में आने का मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है या उन्हें नहीं पता चल पाया है कि उनके खाते में पैसा आया है। हम आपको इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कि यदि आप किस्त में आई राशि को किस तरह चेक कर सकते हैं और यदि आपको पैसा नहीं मिला है तो आपको अब आगे क्या कदम उठाने होंगे।
PM Kisan Live Status: अगर खाते में नहीं आए पैसे, तो तुरंत करें ये काम
अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त नहीं आती है, तो ऐसे में आपको परेशान होने की बजाए इस ईमेल आईडी Pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा आप इन नंबरों पर कॉल 155261, 1800115526 या 011-23381092 करके भी अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।
कैसे पता चलेगा खाते में पैसे आया हैं या नहीं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में 14वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं, तो आप आगे बताए गए तरीकों से इस बारे में पता कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर होने को लेकर मैसेज आ जाएगा।
- आप नजदीकी एटीएम में विजिट करके मिनी स्टेटमेंट निकलवाकर इस बारे में पता कर सकते हैं।
- आप बैंक में जाकर पासबुक एंट्री करवाकर भी इस बारे में पता कर सकते हैं।