PM Kisan 17th Installment : पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में शामिल है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। अब तक योजना की 16 किस्त जारी हो चुकी है और अब 17 किस्त का इंतजार है। आइए जानते हैं कि 17 किस्त के लिए कौन-कौन से कार्य करवाना अनिवार्य है।
इस महीने जारी होगी अगली किस्त (PM Kisan 17th Installment)
पीएम योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब अप्रैल से जुलाई के बीच 17वीं किस्त जारी की जाएगी। चूंकि अप्रैल से जून के बीच लोकसभा चुनाव होना है और आचार संहिता लागू है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जून महीने में ही अगली किस्त किसानों के खातों में आ पाएगी।
- यह भी पढ़ें: Jio New Plan : Jio लेकर आया सबसे सस्ता प्लान, 234 रुपये मे मिल रहा 56 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग और डाटा…
जल्द अपडेट करें ये सभी दस्तावेज
खास बात ये है कि यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत का नागरिक है। हालांकि जो किसान इनकम टैक्स भरते हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
इस योजना के नियम के तहत यह लाभ पात्र किसानों को तभी मिलेगा जिन्होंने eKYC के साथ बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन करवा लिया है। अगर आप ये तीनों काम नहीं करते हैं तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा या किस्त अटक भी सकती है।
बता दें कि सबसे पहले आधार कार्ड को बैंक खाते लिंक करवाएं। इसके अलावा जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलत जानकारी (नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पता या अन्य) दर्ज की है, वे जल्द से जल्द सुधार लें, अन्यथ उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
घर बैठे ऐसे करें ईकेवाईसी (PM Kisan 17th Installment)
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएं।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
- इसके साथ ही आपका ईकेवायसी पूरा हो जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Mushroom ki Kheti: घर बैठे मशरूम की खेती करना हुआ आसान, सिर्फ 35 से 40 दिनों में होगी ताबडतोड़ कमाई, जानें तरीका
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Farmers Corner ऑप्शन मिलेगा। इसमें दिख रहे बॉक्स में से Beneficiary Status ऑप्शन पर टैप करें।
- अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अगर आपका फोन नंबर पहले से रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करें। आपके फोन पर आने वाले OTP को एंटर करें।
- इसके बाद Get Data पर क्लिक करें ।अब आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट का स्टेटस दिख जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion : अल्बर्ट आइंस्टीन जैसा तेज दिमाग है तो 5 सेकंड में बिल्ली को ढूंढकर दिखाओ?
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇