PM Kisan 17th Installment: पीएम किसान की 17वीं किस्‍त पाने के लिए तुंरत करें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा…

By
On:

PM Kisan 17th Installment: देशभर के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 16 किस्‍त मिल चूकी है। अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन कई किसान 17वीं किस्त का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के रिजल्‍ट के बाद किस्‍त जारी की जा सकती है। आइए जानते है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्‍त पाने के लिए कौन-कौन से काम कराना आवश्‍यक है।

इस योजना में मिलते है सालाना 6 हजार रूपए

इस योजना के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष 6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह अपनी खेती की लागत को कम कर सकें। यह राशि 3 किस्तों के माध्यम से किसानों के खातों में भेजे जाते हैं और हर 4 महीने बाद किसानों को एक किस्त मिलती है।

कब आएगी 17वीं किस्त? (PM Kisan 17th Installment)

पीएम योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब अप्रैल से जुलाई के बीच 17वीं किस्त जारी की जाएगी। चुंकी अप्रैल से जून के बीच लोकसभा चुनाव होना है और आचार संहिता लागू है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जून महिने में अगली किस्त भेजी जा सकती है, क्योंकि 4 जून को नतीजे आ जाएंगे और फिर नई सरकार का गठन होगा, हालांकि फाइनल तारीख को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

इन किसानों नहीं मिलेगी 17वीं किस्त

  • पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य है। अगर किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसकी 17वीं किस्त अटक सकती है। इसलिए आप 31 मार्च तक इसे जरूर करवा लें।
  • पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त पाने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक खाते से लिंक करवाना जरूरी है। अगर किसान ये नहीं करवाते हैं, तो उनकी 17वीं किस्त अटक सकती है।
  • लाभार्थी किसानों को भू-सत्यापन करवाना जरूरी है, जो किसान इसे नहीं करवाएंगे, वो किस्त से वंचित रह सकता है।
  • अगर किसान द्वारा बैंक खाते की जानकारी गलत है, आवेदन फॉर्म में नाम, लिंग की गलती है या दिया गया आधार नंबर गलत है, तो ऐसी स्थिति में भी आप 17वीं किस्त के फायदे से वंचित रह सकते हैं।

CSC पर भी करवा सकते हैं ई-केवाईसी

किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) दोनों करवा सकते हैं। वहां के कर्मचारी आपको इस प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन देंगे और आपको पहचान जांचने की प्रक्रिया बताएंगे।

ऐसे करें ईकेवाईसी

  • पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फार्मर कॉर्नर के तहत ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर प्रोवाइड कराएं।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कर दें।
  • इसके साथ ही आपका ईकेवायसी पूरा हो जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment