
PM Kisan 16th Installment: केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत सालाना 6 हजार रूपये देती है। इससे 1 महीना पहले यानी 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त किसानों के खातों में जारी करवाई थी। 15वीं किस्त मिलने के बाद देश के करोड़ों किसान काफी खुश हैं और अब किसानों को 16वी किस्त के इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) का पैसा कब तक आएगा। आपको बता दें कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए सभी लाभार्थियों के लिए eKYC पूरी तरह से जरूरी है। आइए जानते हैं केंद्र सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को जारी कर सकती है।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ? (PM Kisan 16th Installment)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना देश के सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों के लिए है। इस योजना का उद्देश्य कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के साथ घरेलू जरूरतों के लिए आय सहायता प्रदान करना है। बता दें कि इस योजना के तहत योग लाभार्थियों को लाभ के ट्रांसफर की पूरी वित्तीय देनदारी केंद्र सरकार की तरफ से उठाई जाती है। पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इन 6 हजार रुपये को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। (PM Kisan 16th Installment)
यहां जानिए कब होगी 16वीं किस्त जारी (PM Kisan 16th Installment)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) के पैसे को साल 2024 के फरवरी या मार्च महीने में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। (PM Kisan 16th Installment)
इन किसानों को नहीं मिलेगी 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment)
देश में कई किसान ऐसे हैं, जो गलत ढंग से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस कारण केंद्र सरकार ने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है। (PM Kisan 16th Installment)
अगर आपने इन दोनों जरूरी कार्य को अब तक नहीं कराया है। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इन दोनों कार्य को पूरा करा लेना चाहिए।
इसके अलावा जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर रहे हैं। उन्हें योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी नहीं देनी है। ऐसा करने पर आपका आवेदन रद्द हो सकता है। इस कारण आपको आने वाली 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। (PM Kisan 16th Installment)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇