PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन

PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन
PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन

PM Jan Aushadhi : प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत संचालित जन औषधि केंद्रों पर बेहद सस्ते दामों में दवाएं मुहैया कराई जाती है। सस्ती दवाएं (cheap medicines) मिलने और प्रचार-प्रसार के कारण लोग भी जन औषधि केंद्रों से ही दवाइयां खरीदने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

इधर केंद्र सरकार भी लोगों का हित देखते हुए अधिक से अधिक केंद्र खोलना चाह रही है। वर्तमान में देश भर में 10000 केंद्र हैं। वहीं सरकार वर्ष 2026 तक इनकी संख्या 25,000 करना चाह रही है। इन परिस्थितियों में जन औषधि केंद्र खोलना एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है। (PM Jan Aushadhi Kendra)

इसके लिए पीएमबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.janaushadi.gov.in के द्वारा देश के सभी जिलों में नए जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 1800 180 8080 पर संपर्क कर सकता है। (PM Jan Aushadhi Kendra)

PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन
PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन

5000 करोड़ रुपयों की हुई बचत (PM Jan Aushadhi Kendra)

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र ने इस वर्ष 1000 करोड़ रुपये की औषधि विक्रय करके देश में जेनेरिक दवाओं के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। लोगों ने देश के 785 से अधिक जिलों में स्थित जन औषधि केंद्रों से दवाएं खरीदकर लगभग 5000 करोड़ रुपये की बचत की है। (PM Jan Aushadhi Kendra)

9 सालों में इतने केंद्रों का इजाफा (PM Jan Aushadhi Kendra)

पिछले 9 वर्षों में केंद्रों की संख्या में 100 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। वर्ष 2014 में इन केंद्रों की संख्या केवल 80 थी और अब देश के लगभग सभी जिलों को कवर करते हुए करीब 10000 केंद्र हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में देश भर में 25,000 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने की घोषणा की थी। (PM Jan Aushadhi Kendra)

केंद्रों पर इतनी दवाएं और उपकरण (PM Jan Aushadhi Kendra)

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के उत्पाद समूह में 1963 दवाएं तथा 293 सर्जिकल उपकरण (surgical instruments) शामिल हैं। यह सभी चिकित्सीय समूहों जैसे कार्डियोवास्कुलर, कैंसर रोधी, एनिट-डायबिटीज, संक्रमण रोधी, एलर्जी रोधी, गैस्ट्रो-आंत्र दवाएं, न्यूट्रास्यूटिकल्स आदि को कवर करते हैं। (PM Jan Aushadhi Kendra)

सप्लाई के लिए इतने वितरक कार्यरत (PM Jan Aushadhi Kendra)

दूरदराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दवाओं की आपूर्ति को पूरा करने के लिए देश भर में 36 वितरक कार्यरत हैं। पीएमबीजेपी ने प्रतिरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से अपने उत्पाद समूह में कई आयुर्वेदिक उत्पादों को भी जोड़ा है और यह लोगों के लिए किफायती दामों पर आसानी से उपलब्ध हैं। (PM Jan Aushadhi Kendra)

देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles