PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस योजना के तहत देश के 730 जिलों में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के तहत 21 से 24 साल के उन युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा, जो फिलहाल किसी फुल-टाइम पढ़ाई या नौकरी में नहीं हैं। इस योजना का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 के बजट में किया था। इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है। सरकार इस योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका देगी।
पहले राउंड में 6 लाख से ज्यादा आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पायलट फेज का पहला राउंड 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। इस दौरान पंजीकरण के लिए pminternship.mca.gov.in पोर्टल खोला गया था। पहले राउंड में 6 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। इसकी आखिरी तारीख 15 नवंबर 2024 थी।
दूसरे राउंड की अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया
दूसरे राउंड में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग सेक्टर में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है।
- यह भी पढ़िए :- Big News Betul: बैतूल में कोयला खदान में बड़ा हादसा; असिस्टेंट मैनेजर, माइनिंग सरदार और ओवरमैन की मृत्यु
हर महीने ₹5000 की सहायता राशि
योजना के तहत 12 महीने की इंटर्नशिप मिलेगी और हर महीने ₹5000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, इंटर्नशिप पूरी करने पर ₹6000 का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा। इस पायलट प्रोजेक्ट पर सरकार करीब ₹800 करोड़ खर्च कर रही है। इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी और युवाओं को 500 से ज्यादा टॉप कंपनियों में मौका मिलेगा।
इंटर्न्स को मिलेगा बीमा कवरेज
सरकार इंटर्न्स को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज देगी। इसके अलावा, कंपनियां भी एक्स्ट्रा एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज देंगी।