PM Awas Yojana 2023 : अब चुटकियों में मंजूर होंगे पीएम आवास के प्रकरण, सरकार कल से चलाएगी विशेष अभियान

PM Awas Yojana 2023, pm awas yojana gramin list, pm awas yojana online apply, pm awas yojana list, pmayg nic in, pmayg.nic.in report, pmaymis.gov.in list, pmay. gov. in, pradhan mantri awas yojana eligibility, pm awas yojana 2023 online apply, pm awas yojana 2023 list, प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची, pm awas yojana gramin, pm awas yojana 2023 list up, pm awas yojana list, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी उत्तर प्रदेश), प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2023, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी पात्रता), प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन

PM Awas Yojana 2023 : अब चुटकियों में मंजूर होंगे पीएम आवास के प्रकरण, सरकार कल से चलाएगी विशेष अभियान
Source: Credit – Social Media

PM Awas Yojana 2023 : (भोपाल)। यदि आपने ‘अपने घर’ का सपना साकार करने के लिए पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से आपका प्रकरण लंबे समय बाद भी मंजूर नहीं हो पाया हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऐसे लंबित मामलों में जल्द मंजूरी देकर आवास का काम शुरू करने के लिए सरकार बुधवार से अभियान शुरू करने वाली है। इस अभियान के तहत ऐसे ही मामलों की पड़ताल कर स्वीकृति प्रदान की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द आवास निर्माण शुरू हो सके।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सफल क्रियान्वयन के बेमिसाल 8 वर्ष 25 जून 2023 को पूरे होने जा रहे हैंI योजना की 8वीं वर्षगाँठ के पूर्व नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा योजना में लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के लिए 7 से 22 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा।

इस अभियान में समस्त परियोजनाओं में वर्तमान में लंबित एमआईएस अटैचमेंट, प्रथम स्तर/यूनिक की जियो टैगिंग, प्रथम किस्त के विरुद्ध अप्रारंभ आवास एवं अपूर्ण आवासों का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। समस्त नगरीय निकायों को इस विशेष अभियान के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के साथ दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उत्कृष्ट कार्य करने पर नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

दल एकत्रित करेंगे दस्तावेज

निकाय स्तर पर लंबित प्रकारणों के मान से दल गठित किये जायेंगे। दलों द्वारा पात्र हितग्राहियों के दस्तावेजों को एकत्र कर उनका निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही प्रतिदिन एमआईएस अटेचमेंट और यूनिक स्तर की जियो टैंगिंग का कार्य होगा। इस विशेष अभियान में समस्त लंबित कार्यों का निराकरण कर योजना में गति लाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।

अभी तक इतने आवास हुए स्वीकृत

उल्लेखनीय है कि योजना में अब तक 9 लाख 50 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किए किये गये हैं। इनमें से 6 लाख 50 हजार से अधिक आवासों का कार्य पूरा कर लिया गया है।

Related Articles