PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आपके पास अब भी मौका है इस योजना में लाभ उठाकर आप अपना घर बनवा सकते हैं। बता दें कि देश में बेघरों को घर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को घर बनाने के लिए राशि दी जाती है। इस योजना के तहत आप किस तरह अपना आवेदन कर सकते हैं और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में हम जानकारी दे रहे हैं।
पीएम आवास को लेकर आया बड़ा अपडेट
बता दें कि पीएम आवास योजना की अवधि को 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस योजना में यदि आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो आप आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको आपको पीएम आवास योजना में मिलने वाली सब्सिडी, आवेदन की पात्रता/शर्तें, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं पीएम आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी।
2.67 लाख रुपए की मिलती है सब्सिडी PM Awas Yojana
बेघरों को घर प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत लाभार्थी को घर निर्माण या घर खरीदने के लिए होम लोन पर अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है, ताकि वे आसानी से अपने घर का सपना पूरा कर सकें। इसमें पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को इस योजना में मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के क्रियान्वयन के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मकान खरीदना या बनाना आसान हो गया।
इन लोगों को मिलता है PM Awas Yojana का लाभ
केंद्र सरकार की इस योजना में 3 इनकम कैटेगरी में लोगों को बांटा गया और उस हिसाब से होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है। इसके तहत 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक की इनकम वाले परिवार को 6.5% की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती हैं। 6 लाख से 12 लाख रुपए तक की इनकम करने वाले परिवार को 4% की सब्सिडी दी जाती है। वहीं 12 से 18 लाख रुपए सालाना इनकम वाले परिवार को 3% की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी का प्रावधान है।
इस तरह कर सकते आवेदन
यदि आप होम लोन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक या फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। बैंक और फाइनेंस कंपनियों के जरिए लाभार्थी को आसानी से इस योजना का लाभ मिल सकता है। यदि आप आसान होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana)से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा।
यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपको इसके लिए पंचायत समिति के माध्यम से आवेदन जमा करा कर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PM Awas Yojana के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
PM Awas Yojana के तहत मकान के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं।
- आवदेक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- आयु प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड हेतु पासबुक की कॉपी आदि।