Pili sarson ke totke: नए साल पर करें ये उपाय, होगी धन की वर्षा, पूरे साल कम नहीं पड़ेंगे रुपए

Pili sarson ke totke: नए साल पर करें ये उपाय, होगी धन की वर्षा, पूरे साल कम नहीं पड़ेंगे रुपए
Credit -Social media

Pili sarson ke totke: कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत हो जाएगी। हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत अच्छी हो और उसके धन और वैभव में वृद्धि हो। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे नए साल में करने से आप को चमत्कारिक रूप से फायदे होंगे और धन संपदा में भी तेजी से वृद्धि होगी।

Also Read : Kali mirch ke upay: जिंदगी के सारे बिगड़े काम संवार देते हैं काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय

शास्त्रों के जानकारों का कहना है कि पीली सरसों से जुड़े यह उपाय आपके नए साल को बेहद खुशनुमा बना देंगे और आपकी कंगाली को दूर करने में मददगार साबित होंगे।(Pili sarson ke totke)

Also Read : Monkey Video: बंदर और लड़के में हो गई लड़ाई, कभी पकड़े बाल तो कभी मारी पटखनी, दिखाए कई दांव-पेच, देखें नहीं होगा ऐसा वीडियो…

Pili sarson ke totke: नए साल पर करें ये उपाय, होगी धन की वर्षा, पूरे साल कम नहीं पड़ेंगे रुपए
Credit -Social media

 

यह तीन उपाय देते हैं चमत्कारिक फायदे(Pili sarson ke totke)

  •  नए साल पर माता लक्ष्मी की कृपा के लिए आपको यह उपाय करना चाहिए। आप इसी साल में पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर को चांदी या फिर स्टील की कटोरी में लेकर जला दें। 1 जनवरी 2023 के दिन अपने इष्टदेव की पूजा के बाद गाय के गोबर से बने उपले पर पीली सरसों के दाने डालें और उसे जलाकर घर में उसका धुंआ दें। शास्त्रों के अनुसार यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी आर्थिक परेशानी पूरी तरह से दूर हो जाएगी और घर परिवार को माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा।
  • पूरा साल मन लगाकर काम करने के बावजूद भी धन टीका नहीं तो आप नीचे बताए गए उपाय को कर सकते हैं जिससे आपको बहुत फायदे मिलेंगे। बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए आपको करना बस इतना है कि घर के सभी कोनों और छत पर पीली सरसों छिड़क दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और घर-परिवार में खुशहाली आएगी।
  •  अगर आपके पास पैसे नहीं थमते हैं तो पीली सरसों को पीले कपड़े में कपूर के साथ बांधकर घर में मुख्य दरवाजे पर लटका दें। यह आपकी रुपये-पैसे से जुड़ी दिक्कतों को कम करेगा और आपके घर में पैसे आने के रास्ते खुल जाएंगे।(Pili sarson ke totke)

Also Read : Papa Ki Pari Ka video: पापा की परी को स्‍कूटी सिखाने की गुस्‍ताखी कर बैठा ये शख्‍स, ऐसे करा दी जन्‍नत की सैर, लोग बोले-खत्‍म..टाटा..बाय-बाय

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News