• अंकित सूर्यवंशी, आमला
आमला निवासी डॉ. पुष्पा बरडे ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपना शोध ‘श्रीलाल शुक्ल के उपन्यासों में सामाजिक यथार्थ के विविध रूप’ पर किया है। उनके शोध निदेशक डॉ. रामाकांत जोशी जेएच कॉलेज बैतूल हैं। बरकतउल्लाह विश्व विद्यालय से उन्होंने उपाधि प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें… प्रतिभा: छोटे से ढाने में जन्मी और पढ़ी, चुनालोहमा में ब्याही और अब पाई यह बड़ी कामयाबी
पीएचडी प्राप्त होने पर उन्होंने शोध कार्य में जिन स्वजनों ने सहयोग किया, उनका आभार व्यक्त किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें डॉ. रामाकांत जोशी, डॉ. एमएस चौहान डॉ. बीआर. अम्बेडकर कॉलेज आमला, माता किसनी बरडे, ससुर शिवराम पाटील, इमला पाटील, पति दीपक पाटील, आरव, श्रेया पाटील, सभी मित्रों और परिजनों ने बधाइयां प्रेषित की है।
यह भी पढ़ें… निशा मालवी को कृषि मूल्यांकन योजना पर पीएचडी, समाज का बढ़ा गौरव