Petrol Pump Knowledge: पेट्राल पम्प (Petrol Pump) पर कार, बाइक और बड़े वाहनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) भरवाते समय आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग 100 की जगह 110 या 120 का ही पेट्रोल डलवाते है। ऐसा इसलिए करते है क्योंकि इससे पेट्रोल की चोरी न हो और पेट्रोल पूरा मिले। (Petrol Pump Knowledge)
बता दें कि पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर जिस अमाउंट में ज्यादा पेट्रोल बिकता है, उसके कोड सेट कर दिए जाते हैं। जैसे 100, 200, 500 और 1000। इसकी एंट्री के लिए वन बटन सिस्टम होता है। इससे पेट्रोल भरने वाले को आसानी होती है और बार-बार कई नंबर नहीं डालने होते हैं। इसे देखने के बाद लोगों को लगता है कि इन नंबरों में कुछ सेटिंग की गई होगी और पेट्रोल कम मिलता होगा। अगर आपको को भी इस बात को लेकर संदेह है तो नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक आप पता लगा सकते है, कि पेट्रोल कम तो नहीं मिल रहा है।
Petrol Pump Knowledge- फ्लो मीटर से चेक करें पेट्रोल
पेट्रोल पंप की मशीन लीटर में पेट्रोल देने के लिए बनाई गई है। तकनीकी तौर पर इसे फ्लो मीटर कहा जाता है। लीटर से रुपये का कन्वर्जन सॉफ्टवेयर के जरिए होता है। इसमें पेट्रोल का रेट डालते हैं और उससे गणना करके तेल तय किया जाता है। जब आप 100, 110 या 120 का तेल लेते हैं तो हो सकता है कि इस गणना में कुछ राउंड ऑफ हो जाए। जैसे 10.24 लीटर को 10.2 लीटर कर दिया जाए। लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं कि 110 या 120 का तेल लेने से आपको ज्यादा या फिर सही तेल मिलेगा। (Petrol Pump Knowledge)
दरअसल, आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पेट्रोल पंप पर एक कोड सेट किया जाता है। जिसमें 100, 200, 500, 1000, 1500, 2000 तक के पेट्रोल भरवाने के लिए एंट्री के लिए एक बंद बटन सिस्टम सेट किया जाता है।
लोग अपनी वहां में पेट्रोल या डीजल करवाते समय अक्सर इस बात का ख्याल रखते हैं कि 100- 200 का नहीं बल्कि 110 और 220 का पेट्रोल डीजल भरवाना पसंद करते हैं। क्योंकि लोगों का मानना है कि इस तरह तेल भरवाने से पेट्रोल पंप पर लोगों के साथ ठगी नहीं होता है।
लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हमेशा वायरल होती रहती हैं। लेकिन सच क्या है क्या 100 की जगह 120 का तेल भरवाना सही माना जाता है। क्या आप भी इसी तरह का तेल भरवाते हैं और यही सवाल आपके भी मन में रहता है तो आईए जानते हैं की हकीकत क्या है कि यह कहीं भ्रम तो नहीं।
Petrol Pump Knowledge- पेट्रोल पंप पर सही पेट्रोल पाने का तरीका
अगर आप सही तेल चाहते हैं तो सबसे बेहतर तरीका है कि लीटर के हिसाब से भरवाएं। कभी भी पेट्रोल पंप के प्रलोभन में न आएं कि उनके पास छुट्टा नहीं है। आजकल तो यूपीआई ट्रांसफर का जमाना है तो आप उतना ही पे करें, जितने का तेल लिया है। दूसरी बात, माप तौल विभाग पेट्रोल पंप के फ्लो मीटर का कैलिबेरशन और जांच लीटर में करता है। तेल कंपनी वाले भी यही जांच करते हैं। क्योंकि किसी निर्धारित तापक्रम पर पेट्रोल का घनत्व स्थिर है और उसमें कोई बदलाव संभव नहीं है। (Petrol Pump Knowledge)
शक है तो करें शिकायत (Petrol Pump Knowledge )
पैसे से लीटर में कन्वर्जन की जांच इस तरह से नहीं की जाती कि वह गलती सामने आ जाए। यह स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर के भरोसे ही रहता है जो तेल कंपनी द्वारा दिया जाता है। अगर आपको शक है तो चाहें तो माप तौल विभाग में शिकायत कर सकते हैं। इसकी जांच करवा सकते हैं। हां, अगर कम पेट्रोल दिया गया है तो पंप पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है।
- Also Read: WC Railway Recruitment : रेल्वे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, यहां करें आवेदन
” बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com