Petrol Diesel Sankat : पुलिस की सुरक्षा में गंतव्य तक पहुंचेंगे पेट्रोल और डीजल के टैंकर

Petrol Diesel Sankat : पुलिस की सुरक्षा में गंतव्य तक पहुंचेंगे पेट्रोल और डीजल के टैंकर
Petrol Diesel Sankat : पुलिस की सुरक्षा में गंतव्य तक पहुंचेंगे पेट्रोल और डीजल के टैंकर

▪️बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बनाई व्यवस्था, सुगमता से परिवहन के लिए बनेगा कंट्रोल रूम

▪️ एसडीएम और तहसीलदार करेंगे पेट्रोल पंपों का नियमित निरीक्षण

Petrol Diesel Sankat : बैतूल। पेट्रोल एवं डीजल की निर्बाध सप्लाई के लिए टैंकर्स को पुलिस अभिरक्षा में कॉन्वाय में पेट्रोल पंप तक भेजा जाएगा। यह बात नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट में पेट्रोल पंप मालिकों से चर्चा करते हुए कहीं।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। पेट्रोल एवं डीजल पहले की तरह ही आपको मिलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि हड़ताल के चलते आम लोग पेट्रोल-डीजल को लेकर काफी चिंतित हैं। (Petrol Diesel Sankat)

टैंकर्स के प्रोटेक्शन की मांग (Petrol Diesel Sankat)

पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोल एवं डीजल परिवहन में लगे टैंकर्स को कंपनी से पेट्रोल पंप तक प्रोटेक्शन में लाने की मांग की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एडीएम को टैंकर्स को कॉन्वाय के रूप में पुलिस प्रोटेक्शन में परिवहन के लिए निर्देशित किया। (Petrol Diesel Sankat)

उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल के वितरण व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियमित निरीक्षण करें। न तो किसी वाहन को अत्यधिक मात्रा में जब तक आवश्यक न हो पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाए। (Petrol Diesel Sankat)

नहीं आने दिया जाएगा कोई अवरोध (Petrol Diesel Sankat)

वाहन चालकों की हड़ताल के कारण टैंकर्स के परिवहन में किसी तरह का अवरोध नहीं आने दिया जाएगा। पंप मालिक प्रतिनिधि मंडल में राजीव वर्मा, पिंटू वर्मा, अभिजर हुसैन, रोहित वर्मा, सुमित सपरा, आलोक मालवीय, उपस्थित थे। (Petrol Diesel Sankat)

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर ऐश्वर्य वर्मा, एडीएम जयप्रकाश सैय्याम, आरटीओ अनुराग शुक्ला उपस्थित थे। (Petrol Diesel Sankat)

जरूरत के अनुसार ही लें पेट्रोल (Petrol Diesel Sankat)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि आप अपनी जरूरत के अनुसार ही पेट्रोल और डीजल लें। पेट्रोल-डीजल का कोई क्राइसिस नहीं है। शासन-प्रशासन स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं। (Petrol Diesel Sankat)

पेट्रोल क्राइसिस के डर में एक ही वाहन चालक सामान्य से दुगना पेट्रोल क्रय कर रहा है, जिसके कारण शॉर्टेज की अफवाह फैल रही है। पेट्रोल पंप मालिकों को भी हिदायत दी कि वे मोटर बाइक और कार में निश्चित मात्रा से अधिक पेट्रोल एक बार में नहीं देे। (Petrol Diesel Sankat)

कंट्रोल रूम की करें स्थापना (Petrol Diesel Sankat)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में अधिकारियों को कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए। यह कंट्रोल रूम पेट्रोल पंप मालिकों, पेट्रोल पंप कंपनी और कंपनी प्रतिनिधि के बीच पेट्रोल आपूर्ति के लिए समन्वय स्थापित करेगा। (Petrol Diesel Sankat)

कलेक्टर ने कहा कि शहर में लगभग 125 पेट्रोल पंप संचालित है, जिसमें प्रतिदिन एक हजार किलोलीटर पेट्रोल एवं डीजल का वितरण होता है। परंतु पेट्रोल क्राईसिस की अफवाह के कारण यह खपत अचानक दोगुनी हो जाने से पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ लगने लगी है, जिससे पेट्रोल का वितरण भी प्रभावित हुआ है। (Petrol Diesel Sankat)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles