Pesticide Spraying Precaution: हर किसान को पता होना चाहिए कीटनाशक के प्रयोग की यह जरूरी बातें, मिलेगा भरपूर उत्पादन

Pesticide Spraying Precaution, safety precautions while spraying pesticides ppt, what precautions should be taken while using pesticides, safe handling of pesticides pdf, safe use of pesticides in agriculture, safety issues in pesticide uses pdf, importance of safe handling of pesticides, safe use of pesticides training, what are the safety measures in handling insecticides,Tips to Stay Safe When Spraying, Basic precautions in pesticide usage, Crop protection, Pesticide Safety Tips, Safe Use Practices for Pesticides, Precautions for Using Pesticides

Pesticide Spraying Precaution: हर किसान को पता होना चाहिए कीटनाशक के प्रयोग की यह जरूरी बातें, मिलेगा भरपूर उत्पादन
Source: Credit – Social Media

Pesticide Spraying Precaution: यदि आप खेती किसानी करते हैं तो आपको कीटनाशकों के बारे में जानकारी होगी, लेकिन नए-नए कीटनाशक बाजार में आते रहते हैं। ऐसे में कीटनाशक और उसके प्रयोग से जुड़ी सभी जानकारी किसान को होनी चाहिए। यदि किसान को सभी जानकारी होती है तो वह अपनी फसल का बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकता है। हम आपको आज कीटनाशक के प्रयोग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, जो आपको छिड़काव के लिए मदद करेगी और आप कीट प्रबंधन बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

कीटनाशक खरीदते समय बरतें सावधानियां

कीटनाशकों को विशेष रूप से कीटों को खत्म करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसके उपयोग की भी अंतिम अवधि होती है। बाज़ार में एक्सपायरी तिथि के बाद वाले कीटनाशक मिल जाते हैं और कई बार किसान बिना एक्सपायरी तारीख देखे ही इन्हें खरीद लेते हैं, जिनसे उनको नुकसान होता है।

खपत के अनुसार खरीदे कीटनाशक

कीटनाशक एक प्रकार से जहर की तरह काम करते हैं। इनसे कीट तो खत्म होते ही हैं, साथ ही यह मनुष्यों के लिए भी बहुत नुकसानदायक होते हैं। इसलिए आपको केवल उतना ही कीटनाशक खरीदना चाहिए, जितना फसल पर उपयोग किया जाना है। अधिक कीटनाशक खरीदने से उपयोग के बाद वे बच जाएंगे और आपको इन्हें संभालकर घर पर रखना होगा। कई बार बच्चे इन्हें उत्सुकतावश देखने लगते है, जो उनके लिए हानिकारक हो सकता है।

सीलबंद कीटनाशक ही खरीदें (Pesticide Spraying Precaution)

कीटनाशक कीटों की दवाई होती है और जिस तरह दवाई खुले में रखने पर अपना प्रभाव खो देती है, उसी तरह से कीटनाशक भी खुले में रहने पर कीटों पर पूरा प्रभाव नहीं करते। इसलिए जब भी कीटनाशक खरीदें, तो ध्यान रखें कि वह पैकेट या डिब्बे में बंद या सीलबंद हो। ऐसी कई बार शिकायत पाई गई है कि बाज़ार में नकली कीटनाशक बेचे जा रहे हैं या मिलावटी कीटनाशक बेचे जा रहे हैं। पैकेट खुला कीटनाशक खरीदने पर आप भी ठगे जा सकते हैं। इसलिए हमेशा डिब्बा बंद या सीलबंद कीटनाशक खरीदें।

घर से दूर हो रखरखाव (Pesticide Spraying Precaution)

कीटनाशक हानिकारक तो होते ही है, साथ ही इनसे दुर्गंध भी बहुत आती है। अगर आप घर पर कीटनाशकों के रख-रखाव की व्यवस्था करेंगे, तो यह घर के सदस्यों के लिए परेशानी का कारण बनेगा। इसलिए इन्हें घर से कहीं दूर रखने की व्यवस्था करें।

रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते समय रखें यह सावधानियां

  • हमेशा छिड़काव हवा की दिशा में करें और अपने आप को छिड़काव से सुरक्षित रखें।
  • कीटनाशक के प्रकोप से प्रभावित होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें तथा कीटनाशक के डिब्बे व निर्देश पुस्तिका साथ ले जाएं।
  • रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग करते समय बताए गए सभी सुरक्षा निर्देशों को अपनाएं।
  • कीटनाशकों का छिड़काव करते समय सुरक्षा के साधन जैसे मास्क, दास्तानें आदि का प्रयोग।
  • कीटनाशक की पर्ची पर लिखी हिदायतों के अनुसार कीटनाशक पात्र को नष्ट करें।

Related Articles