Pension Plan: एक ही प्‍लान में सब कुछ मामूली निवेश पर हजारों रूपये मिलेंगी हर महीने पेंशन, जानें पूरी स्‍कीम

By
On:
Pension Plan: एक ही प्‍लान में सब कुछ मामुली निवेश पर हजारों रूपये मिलेंगी हर महीने पेंशन, जानें पूरी स्‍कीम
Pension Plan: एक ही प्‍लान में सब कुछ मामुली निवेश पर हजारों रूपये मिलेंगी हर महीने पेंशन, जानें पूरी स्‍कीम

Pension Plan: रिटायरमेंट प्‍लानिंग हर किसी के लिए बहुत जरूरी होती है। रिटायरमेंट होने के बाद भी लाखों रूपये की इनकम प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए जरूरत पड़ती है एक सही पेंशन प्लान की। मार्केट में (LIC) एलआईसी, एसबीआई (SBI) लाइफ समेत कई बीमा कम्पनियां बहुत से प्लान ऑफर कर रही हैं। जो बुढ़ापे में निवेशकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन्हीं में से एक बजाज अलियांज का रिटायर रिच (Retire Rich) प्लान है। यह एक यूनिट लिंक्ड पेंशन प्लान है। आइए जान लेते है बजाज अलियांज के रिटायर रिच प्लान के बारे मेंं…

पेशंन प्लान के बारे में (Pension Plan)

बजाज अलियांज का रिटायर रिच प्लान आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का 101 फीसदी का गारंटी से वेस्टिंग बेनेफिट्स का लाभ देता है। इसके साथ ही इस प्‍लान में भुगतान की गई प्रीमियम की राशि का 105% डेथ बेनेफिट्स की गारंटी देने का दावा भी कम्‍पनी द्वारा किया जाता है। प्‍लान लेने के लिए सिंगल, रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। पॉलिसीहोल्डर द्वारा कभी भी पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है। यदि 5 वर्ष से पहले इसे सरेंडर करते है तो डेथ बेनेफिट की सुविधा नहीं मिलती। इसके साथ प्रीमियम पेमेंट टर्म में बदलाव को बदलने का विकल्प भी मिलता है। कम्‍पनी की ओर से बताया गया है कि यह स्कीम कम से कम 7 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष मैच्योर होती है। इसमें पॉलिसी धारक को न्यूनतम 5 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। हालांकि अधिकतम पॉलिसी टर्म निवेशकों पर निर्भर करता है। 15 दिन का लुकिंग पीरीयड मिलता है।

इस तरह मिलता है रिटर्न (Pension Plan)

न्यूनतम सिंगल प्रीमियम 7 -10 वर्षों के लिए 1,00,000 रुपये होतो है। वहीं 11 वर्ष और इससे अधिक के लिए 50, 000 रुपये होती है। न्यूनतम टॉप अप प्रीमियम 5,000 रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। यदि कोई निवेशक रेगुलर या लिमिटेड प्रीमियम का विकल्प चुनता है तो 7-10 वर्षों के पेयिंग टर्म के लिए हर महीने 9,500 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं सालाना 50 रुपये जमा करने होंगे। 11 वर्ष या अधिक के लिए हर महीने 3000 रुपये का निवेश करना होगा। मान लीजिए यदि किसी निवेशक के 35 वर्ष की आयु में निवेश शुरू करता है और 24 साल का पॉलिसी टर्म चुनता है 20 वर्षों तक 1 लाख रुपये सलाना निवेश करता है। तो 24 साल बाद उसे वेस्टिंग बेनेफिट का लाभ मिलता है। यदि इसी बीच पॉलिसीफ़ोल्डर की मृत्यु हो जाता और 7 वर्षों तक निवेश किया तो 8वें वर्ष में नॉमिनी को स्कीम का लाभ मिलता है।

Pic Credit : Social Media

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News