▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की जनता के लिए जहां एक ओर नि:शुल्क राशन वितरण कर रही है वहीं दूसरी ओर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के मेहकार में गायत्री स्व सहायता समूह द्वारा योजना का उचित तरीके से संचालन नहीं किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार को देखने में आया।
ग्राम की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी की गायत्री स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत मेहकार और हीरावाड़ी के ग्रामीणों को राशन वितरण किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्व सहायता समूह के कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता पूर्वक बात की जाती है। समय पर ग्राम पंचायत के निवासियों की राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। हर किसी को 20 किलोग्राम अनाज के लिए 3 या 4 दिन तक दुकान के चक्कर लगाने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
ग्राम के मुकेश राठौर, जसमीत सिनोटिया, दिनेश बघेल, ओमकार मलैया, अंकुश मुंलजी, बलदेव चौरे, कांति, मालती बाई ने बताया कि समूह के कर्मचारियों द्वारा कभी मशीन बंद होने का बहाना बता दिया जाता है तो कभी गाड़ी खराब होने का बहाना बना दिया जाता है। कभी दुकान ही नहीं खुलती तो कभी दुकान खुलने पर भी अनाज देने से मना ही कर दिया जाता है। समूह के सदस्यों द्वारा पूछने पर अभद्रता की जाती है।
इन सभी बातों को देखते हुए हम ग्रामवासी इस समूह को भंग कर वापस आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी द्वारा संचालन करवाने की मांग करते हैं। ग्रामीणों ने इन सभी परेशानियों को देखते हुए स्व सहायता समूह के विरोध में एक पंचनामा तैयार कर शीघ्र कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही। समूह के कर्मचारियों की अभद्रता को देखते हुए हीरावाड़ी ग्राम के जसमीत सिनोटिया ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी है।
वर्तमान में प्रदेश लेवल पर सर्वर की समस्या है। रही बात अभद्रता की तो मैं स्वयं आकर जांच करूंगा।
आशीष कुमरे, फूड इंस्पेक्टर, घोड़ाडोंगरीइस बार राशन भी लेट आया है और मशीन में सर्वर की प्रॉब्लम के कारण खाद्यान्न बांटने में देरी हुई है। किसी से किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई। सभी ग्रामीणों को राशन वितरण किया जाएगा। किसी भी ग्रामीणों को राशन से वंचित नहीं रखा जाएगा।
कमल बाई, अध्यक्ष, गायत्री स्व सहायता समूह, चारगांव
https://www.betulupdate.com/38284/