Paytm Share Target Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों का हाल मार्केट में सुधरने लगा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक शानदार 82 फीसदी की रैली दर्ज की गई है। इस शेयर ने एक दिन पहले ही 52-सप्ताह का अपना नया उच्च स्तर भी बनाया है। जान लेते है पेटीएम आने वाले दिनों में कैसे परफॉम करेगा…
एक दिन पहले बनाया ये हाई (Paytm Share Target Price)
पेटीएम का शेयर शुरुआती सेशन में 0.65 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 965 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शेयर के भाव में करीब 3 फीसदी की तेजी आई थी और यह 977 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 983.55 रुपये तक चढ़ा था। इस तरह पेटीएम के शेयर को 52-सप्ताह का अपना नया उच्च स्तर छू दिया था।
पेटीएम के शेयर ने हाल-फिलहाल में रैली दिखाते हुए अच्छी रिकवरी की है। पिछले 5 दिनों में इसका भाव करीब 5 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक महीने में इसने करीब 12 फीसदी की तेजी दर्ज की है। पिछले 6 महीने में शेयर का भाव करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है। पेटीएम के शेयरों का भाव पिछले साल नवंबर में सबसे निचले स्तर तक गिर गया था। उस समय पेटीएम के एक शेयर का भाव 438.55 रुपये के स्तर तक नीचे गया था। हालांकि उसके बाद शेयर लगातार रिकवरी की राह पर है। खासकर 2023 में इसने अच्छी रैली दिखाई है।
ब्रोकरेज फर्म ने दिए ये टारगेट (Paytm Share Target Price)
पेटीएम के इन्वेस्टर्स के लिए आने वाले समय में भी ग्रोथ की संभावनाएं दिख रही हैं। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज और यस सिक्योरिटीज जैसे घरेलू ब्रोकरेज ने पेटीएम के शेयर का टारगेट बढ़ा दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम को बाय रेटिंग के साथ 1000 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं यस सिक्योरिटीज ने 1,025 रुपये का और इंटरनेशनल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने 1,100 रुपये का टारगेट दिया है।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications अगले सप्ताह सितंबर तिमाही का परिणाम जारी करने वाली है। कंपनी 20 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। एनालिस्ट सितंबर तिमाही में कंपनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
ग्लोबल रिसर्च एंड ब्रोकिंग फर्म Bernstein ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd की कवरेज शुरू कर दी है। उसने कंपनी के शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक 12 ब्रोकरेज ने इसे खरीदने, दो ने होल्ड करने और किसी ने भी बेचने की सलाह नहीं दी है। पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। बड़ी संख्या में रिटेल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया था। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। लेकिन यह शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस के आसपास नहीं पहुंच सका।
ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे है भाव (Paytm Share Target Price)
पेटीएम का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से अभी भी काफी नीचे है। कंपनी के शेयर ने नवंबर 2021 में अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था और तब भाव 1,800 रुपये के करीब पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद शेयर के भाव में लगातार गिरावट आई थी और पेटीएम के इन्वेस्टर्स को भारी घाटा उठाना पड़ा था।