Patwari Bharti 2023 : अंग्रेजी में जो अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे हस्ताक्षर, उन्हें पटवारी भर्ती परीक्षा में मिल गए 180 अंक

Patwari Bharti 2023 : अंग्रेजी में जो अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे हस्ताक्षर, उन्हें पटवारी भर्ती परीक्षा में मिल गए 180 अंकPatwari Bharti 2023 : (बैतूल)। मध्य प्रदेश में हाल ही में कराई गई व्यापमं पटवारी ग्रुप-2 और ग्रुप-4 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणाम सामने आते ही पटवारी परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। इस मामले को लेकर आदिवासी छात्र संगठन एवं बैतूल स्टूडेंट यूनियन ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार धुर्वे ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 और ग्रुप 4 पटवारी परीक्षा परिणाम में घोटाला हुआ है। 9000 अभ्यर्थी जो कि एक ही कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे, जिनमें से टॉप टेन में 7 अभ्यर्थी इसी परीक्षा केंद्र से चयनित हुए हैं। यहां संदेह दिखाई दे रहा है। उन्होंने छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

इसके साथ ही चेतावनी दी है कि 7 दिवस में अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं होती तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान काफी संख्या में बेरोजगार छात्र उपस्थित रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

Patwari Bharti 2023 : अंग्रेजी में जो अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे हस्ताक्षर, उन्हें पटवारी भर्ती परीक्षा में मिल गए 180 अंकपरीक्षा की न्यायिक जांच करने की मांग (Patwari Bharti 2023)

छात्र संगठन का कहना है कि संयुक्त परीक्षा के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक जहां 140 नंबर नहीं ला पाये, वहीं कथित तौर पर ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल कर लिये हैं। तमाम तरह के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जो आवेदक अंग्रेजी में हस्ताक्षर नहीं कर पा रहे, उनके 160 से अधिक नंबर आए हैं और यह सभी आवेदक ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे थे। एक ही सेंटर से इतने टॉपर्स का आना, लगभग सबके हिंदी में हस्ताक्षर होना घोटाले की शंका को गहरा कर रहा है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में इससे पहले भी कई प्रकार की गड़बडियां सामने आई है जैसे- कृषि विस्तार, शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, एवं अभी हाल ही में हुई पटवारी भर्ती इनमें पूर्ण भ्रष्टाचार हुआ है कभी सर्वर डाउन होना, गलत प्रश्न, गलत रिजल्ट जारी करना जैसे त्रुटियां कर्मचारी चयन मंडल करता आ रहा है परंतु सरकार ने इस पर पूर्ण ध्यान नहीं दिया है, ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ मध्यप्रदेश चयन आयोग खिलवाड़ कर रहा है। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश शासन से मांग करते हैं कि ग्रुप -2 ग्रुप -4 पटवारी परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Patwari Bharti 2023 : अंग्रेजी में जो अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे हस्ताक्षर, उन्हें पटवारी भर्ती परीक्षा में मिल गए 180 अंकज्ञापन सौंपने वालों में यह रहे शामिल (Patwari Bharti 2023)

ज्ञापन सौंपने वालों में आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार धुर्वे, संजय वाड़िवा, जितेंद्रसिंह इवने, अंकुश पाल, शुभम पोटफोड़े, रवि पाटिल, आशीष धोटे, लक्की घोघरे, अलकेश वाघमारे, राहुल इवने, आकाश वाड़िवा, सुंदरलाल धुर्वे, ललित तुमडाम, राधेश्याम उइके, पवन भुसाटे, शमन सरले, संकल्प कोचिंग, अध्ययन लाइब्रेरी, समर्थ लाइब्रेरी, कांति लाइब्रेरी सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News