Pati-Patni Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
पहले और आज का जमाना
पहले बच्चे डरते थे
कि पता नहीं कैसे टीचर मिलेंगे
आजकल टीचर डरते हैं
कि पता नहीं कैसे बच्चे मिलेंगे
पहले बहू डरती थी
कि पता नहीं कैसी सास मिलेगी
और अब सांस डरती है कि
पता नहीं कैसी बहू मिलेगी…
अगर आप किसी की मदद
करना चाहते हैं तो
बेजुबान की मदद कीजिए
पति से अच्छा बेजुबान
इस दुनिया में कोई नहीं है…
शादी क्या है?
यह समझने के लिए
एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली
अब विज्ञान क्या है
यह उसकी समझ में नहीं आ रहा है…
आज मम्मी कह रही थी
कि तेरे लिए भी
अपनी जैसी बहू लाऊंगी
तो अच्छा तो है ना
हां सारी उम्र मम्मी से चप्पल खाई
अब पत्नी से भी खाऊंगा…
जब कभी जिंदगी में
आत्महत्या का ख्याल आए तो
अपने दोस्तों की फोटो निकालिए
और उसे ध्यान से देखिए
जब ऐसे-ऐसे लोग जिंदा रह सकते हैं
तो आप क्यों नहीं…
एक पत्नी ने अपने पति से कहा
मैंने सुना है कि पति के पास पैसे
पत्नी के नसीब से आते हैं
पति सोच में पड़ गया
पत्नी: क्या हुआ?
पति: मैं सोच रहा हूं
महंगाई इतनी बढ़ गई है
एक पत्नी से क्या होगा?
क्या आप जानते हैं
दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता है
यह 24 घंटे बिना रुके काम करते रहता है
यह जन्म से काम चालू करता है
और तब तक करता रहता है
जब तक कि
शादी नहीं हो जाती…
- Read Also : Magar-Ajgar Fight Video : मगरमच्छ से उलझ गया अजगर, उसने पटक-पटक कर निकाल दी हेकड़ी
- Read Also : Crime File : रिटायर्ड रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- Read Also : Scholarship : अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा हर साल 30 हजार की स्कॉलरशिप, आवेदन शुरू
- Read Also : NPS Vatsalya Yojana : अब बच्चे भी हो जाएंगे पेंशन के हकदार, एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ
- Read Also : Bollywood News : इंडिया के बाद अब जापान में जलवे दिखाएगी किरण राव की लापता लेडीज
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com