Pariksha Pe Charcha 2023: सज गई PM MODI सर की पाठशाला, एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री ने दिए गुरु मंत्र देखें video

Pariksha Pe Charcha 2023: सज गई PM MODI सर की पाठशाला, एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री ने दिए गुरु मंत्र देखें video

Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा के उत्सव के बीच पीएम मोदी इस वर्ष आज परीक्षा योद्धाओं के लिए अपना विशेष सत्र आयोजित कर रहे है। 2018 से पीएम मोदी पीपीसी के जरिए हर साल एक बार परीक्षार्थियों को संबोधित करते हैं। वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को तनावमुक्त करने के लिए पीएम मोदी की यह एक खास पहल है।

पीएम मोदी कर रहे छात्रों व शिक्षकों से बात (Pariksha Pe Charcha 2023)

पीएम मोदी आगामी आज परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत का रहे है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों से हैं। यह पीपीसी 2022 के दौरान हुए पंजीकरण (15.73 लाख) से दो गुना अधिक है। 155 देशों से पंजीकरण किए गए हैं।

1 अप्रैल 2022 को हुई थी अंतिम परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2023)

इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत की थी। साल 2022 में आयोजित हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 12 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News