Parenting Tips : क्‍या आपका बच्चा भी हो गया जिद्दी और चिड़चिड़ा तो आज से ट्राई करें ये ट्रिक, हो जाएगा एकदम संस्‍कारी

Parenting Tips : क्‍या आपका बच्चा भी हो गया जिद्दी और चिड़चिड़ा तो आज से ट्राई करें ये ट्रिक, हो जाएगा एकदम संस्‍कारी
Parenting Tips : क्‍या आपका बच्चा भी हो गया जिद्दी और चिड़चिड़ा तो आज से ट्राई करें ये ट्रिक, हो जाएगा एकदम संस्‍कारी

Parenting Tips : छोटे बच्‍चों को अक्सर आपने देखा होगा कि कम उम्र में ही उनमें डिप्रेशन(Depression) और नेगेटिविटी आने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब बच्‍चे जिद्द करने लगते है तो माता-पिता समझाने के बजाय उन्हें डाट देंगे या ज्यादा से ज्यादा मार देते है। उन्हें लगता है ऐसा करने से बच्‍चा सुधर जाएंगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है, बल्कि वह और भी ज्यादा जिद्दी और गुस्सैल हो जाते हैं।

सभी माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि बच्चा स्मार्ट (Smart), आउटस्टैंडिंग हो। तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले है, जिससे बच्चे काबिल भी बनेंगे और माता-पिता की बातें भी सुनेंगे। आइए जानते है बच्‍चों की आदत में किस तरह से सुधार लाया जाए….

इस तरह लाएं बच्‍चों की आदतों में सुधार (Parenting Tips)

बच्‍चे के लिए निकाले समय (Parenting Tips)

यूनीसेफ के एक रिसर्च में यह पाया गया कि अगर माता पिता बच्चे के लिए समय नहीं निकालते और उनकी परेशानियों को सुनते नहीं, ऐसे बच्‍चे अपने माता पिता या अन्‍य लोगों के साथ बदतमीजी करने लगते हैं और जिद्दी बन जाते हैं। इसलिए टीवी, मोबाइल को बंद कर बच्‍चों के लिए पर्सनल समय निकालें।

Parenting Tips : क्‍या आपका बच्चा भी हो गया जिद्दी और चिड़चिड़ा तो आज से ट्राई करें ये ट्रिक, हो जाएगा एकदम संस्‍कारी
Parenting Tips : क्‍या आपका बच्चा भी हो गया जिद्दी और चिड़चिड़ा तो आज से ट्राई करें ये ट्रिक, हो जाएगा एकदम संस्‍कारी

बच्‍चों की अच्‍छी आदतों की करें तारीफ

बच्‍चों की आदतों को सुधारना है तो उनकी अच्‍छी आदतों को रीकॉल करें और उसकी तारीफ करें। बेहतर होगा कि आप तारीफ लोगों के सामने भी करें। इस तरह उसे अच्‍छा काम करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा और वह बुरी आदतों को खुद छोड़ने लगेगा।

सही समय पर करें गाइड (Parenting Tips)

बच्‍चों को सही समय देखकर यह जरूर बताएं कि उनके लिए क्‍या करना अच्‍छा है और क्‍या बुरा। इस तरह वे सही दिशा का चुन पाएंगे और हौसले के साथ उस दिशा में आगे कदम बढ़ा पाएंगे।

आपको बता दें कि शोधों में यह पाया गया है कि अगर बच्‍चे को खाली रखने की बजाय अगर क्रिएटिव काम को करने में लगा लिया जाए तो वे कुछ नया करने के लिए अफर्ट करेंगे। इससे उनका दिमाग पॉजिटिव रहेगा और वे अच्‍छा व्‍यवहार करेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles