Parag Agrawal: Twitter से निकालने के बाद पराग अग्रवाल को मिलेगी इतनी भारी भरकम राशि, जितनी लोग जिंदगी भर नौकरी करने के बाद भी कमाने की नहीं सोच सकते…

Parag Aggrwal: Twitter से निकालने के बाद पराग अग्रवाल को मिलेगी इतनी भारी भरकम राशि, जितनी लोग जिंदगी भर नौकरी करने के बाद भी कमाने की नहीं सोच सकते...

Parag Agrawal : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने Twitter की कमान अपने हाथ में लेते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया है। अब उन्हें एग्रीमेंट के चलते पराग अग्रवाल को भारी भरकम रकम चुकानी पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पराग अग्रवाल को एलन मस्क 346 करोड रुपए देंगे।

किस वजह से पराग अग्रवाल को मिलेंगे 346 करोड़

कारोबार जगत के कुछ उसूल होते हैं इन नियमों के मुताबिक जब भी कोई बड़ी कंपनी का सीईओ बनता है तो उसे कंपनी द्वारा सैलरी के साथ कुछ शेयर भी दिए जाते हैं । अभी पराग अग्रवाल के पास 1,28,000 से अधिक शेयर कंपनी के है। इस हिसाब से उन्हें हर जाने का भुगतान एलन मस्क के द्वारा किया जाएगा।

पराग अग्रवाल एलन मस्क के बीच क्या है तकरार की

मीडिया में काफी लंबे समय से चर्चा है कि पराग अग्रवाल पिछले नवंबर ने ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा देने के बाद टि्वटर के सीईओ बने थे। बाद में जब ट्विटर की एलन मस्क के साथ डील हुई। तभी से मस्त और अग्रवाल के रिश्ते में कुछ खटास आनी शुरू हो गई थी। एलन को ट्विटर के मौजूदा मैनेजमेंट पर यकीन नहीं था और उन्होंने इन पर और पारदर्शिता का आरोप भी लगाया था एलेन वोट अकाउंट्स समेत तमाम जानकारी मांग रहे थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News