Parag Agrawal : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने Twitter की कमान अपने हाथ में लेते ही कंपनी के CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया है। अब उन्हें एग्रीमेंट के चलते पराग अग्रवाल को भारी भरकम रकम चुकानी पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पराग अग्रवाल को एलन मस्क 346 करोड रुपए देंगे।
किस वजह से पराग अग्रवाल को मिलेंगे 346 करोड़
कारोबार जगत के कुछ उसूल होते हैं इन नियमों के मुताबिक जब भी कोई बड़ी कंपनी का सीईओ बनता है तो उसे कंपनी द्वारा सैलरी के साथ कुछ शेयर भी दिए जाते हैं । अभी पराग अग्रवाल के पास 1,28,000 से अधिक शेयर कंपनी के है। इस हिसाब से उन्हें हर जाने का भुगतान एलन मस्क के द्वारा किया जाएगा।
पराग अग्रवाल एलन मस्क के बीच क्या है तकरार की
मीडिया में काफी लंबे समय से चर्चा है कि पराग अग्रवाल पिछले नवंबर ने ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी के अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा देने के बाद टि्वटर के सीईओ बने थे। बाद में जब ट्विटर की एलन मस्क के साथ डील हुई। तभी से मस्त और अग्रवाल के रिश्ते में कुछ खटास आनी शुरू हो गई थी। एलन को ट्विटर के मौजूदा मैनेजमेंट पर यकीन नहीं था और उन्होंने इन पर और पारदर्शिता का आरोप भी लगाया था एलेन वोट अकाउंट्स समेत तमाम जानकारी मांग रहे थे।
- Also Read: Vastu Tips For Money: अथक मेहनत के बाद भी नहीं रहता जेब में पैसा? घर में इस पौधे को लगाते ही बरसने लगेगी मां लक्ष्मी की कृपा
- Also Read: Top Selling SUV: ग्राहकों की बनी पहली पसंद TATA की ये कार, Maruti से निकली आगे, बिक रही सबसे ज्यादा, कमाल के है फीचर्स
- Also Read: 22 साल की Ananya Singh पहले ही प्रयास में बन गई IAS, बताया टॉपर बनने का सीक्रेट, इंस्पायर करेगी स्टोरी- IAS Success Story in hindi