Papa Ki Pari Ka Video : आप कभी भी सड़कों पर निकलिए, आपको एक या फिर दो लड़के ऐसे दिख ही जाएंगे जो बाइक खतरनाक स्टंट करते हो। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए आये दिन नये-नये तरीके आजमाती रहती है, ताकि पब्लिक सड़क पर गाड़ी चलाते समय खुद के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा को ध्यान में रखे। इसके बावजूद भी कुछ लोग ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करते नजर आते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक खतरनाक तरीके से स्कूटी चलाने का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की स्कूटी के साथ स्टंट करती नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
स्कूटी पर स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की के स्कूटी चलाने की स्टाइल को देखकर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है, तो कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़की हाई ट्रैफिक रोड पर बिना हेलमेट दोनों हाथ छोड़कर स्कूटी चलाती नजर आ रही है। हैरान कर देने वाला यह वीडियो X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है ‘निडर स्कूटर दीदी अपनी किस्मत के साथ कलेश को सड़क पर ले जाते हुए।’ महज 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं।
यहां देखें वीडियो…
Fearless Scooter Didi having Kalesh with her Luck on Road
pic.twitter.com/czwI7rcCOO— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 18, 2024
लोगों ने किया इस तरह रिएक्ट
वीडियो देख चुके कुछ लोग जहां चिंता जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग तेज रफ्तार स्कूटी पर लड़की का बैलेंस और कंट्रोल देखकर उसे सुपरगेम बता रहे हैं। वीडियो में हाथ छोड़कर तेज रफ्तार में सड़क पर स्कूटी दौड़ाती यह लड़की हवा में तैरती नजर आ रही है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी कार सवार ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो देख चुके कुछ लोगों ने लड़की के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘अपने साथ कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘देखो भाई, विग लगाकर कहीं कोई लड़का तो नहीं है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दीदी रॉक, हर कोई शॉक.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘ब्रेक तो वैसे भी पैर से ही लगाना है, तो हाथ से क्या ही होगा।’
- यह भी पढ़ें : Study In Hong Kong : स्टडी इन हांगकांग… इंडिया एजुकेशन फेयर में छात्र तलाशेंगे हांगकांग में उच्च शिक्षा के अवसर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇