Pandit Pradeep Mishra Sihore Wale LIVE: विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) जी की मां ताप्ती शिवपुराण कथा श्रवण करने का हाल ही में बैतूल और आसपास के भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इस दौरान पूरा जिला देवाधिदेव महादेव की भक्ति में डूबा रहा। रोजाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु उनकी कथा सुनने के लिए पहुंचे। वैसे तो पंडित मिश्रा जी को पहले से ही अधिकांश भक्त भली भांति जानते हैं और नित्य उनकी कथा भी श्रवण करते हैं। बैतूल में हुई कथा के दौरान कई नए श्रद्धालु भी उनसे जुड़े और अब वे भी लगातार उनकी कथा सुनने को उत्सुक हैं।
अब 23 से 29 दिसंबर तक उनकी पुण्य श्री शिव महापुराण (Shree Shiv Mahapuran) कथा का आयोजन महाराष्ट्र (Maharastra) के नासिक जिले में स्थित मालेगांव के कॉलेज ग्राउंड में हो रहा है। वहां पर प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक पंडित मिश्रा जी द्वारा कथा सुनाई जाएगी। उनकी कथा सुनने के लिए बैतूल जिले से भी कई श्रद्धालु मालेगांव पहुंचे हैं। हालांकि सभी के लिए वहां जाकर कथा सुन पाना संभव नहीं है।
‘बैतूल अपडेट’ ऐसे श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर पंडित जी की कथा सुनाने की व्यवस्था कर रहा है। हम रोजाना पंडित मिश्रा जी (Pandit Pradeep Mishra Sihore Wale LIVE) के यू ट्यूब चैनल की लिंक यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करके आप जहां भी रहे, वहां से कथा का श्रवण कर सकते हैं और कथा स्थल का लाइव नजारा देख सकते हैं। आज की कथा सुनने के लिए लिंक नीचे दी गई है…
उल्लेखनीय है कि मालेगांव में होने वाली कथा के लिए पंडित मिश्रा जी आयोजन शुरू होने के एक दिन पहले गुरुवार को ही मालेगांव पहुंच चुके थे। मालेगांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके दर्शन और स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। पुष्प वर्षा कर लोगों ने पंडित जी का स्वागत किया। वहीं पंडित जी ने भी सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।