Pandit Pradeep Mishra : मुलताई। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा एक विवाद से अभी निपटे भी नहीं थे कि नए विवाद में घिर गए हैं। यह विवाद मां ताप्ती के बारे में उनके द्वारा दी गई गलत जानकारी को लेकर है। इससे भक्तों में रोष पनप रहा है। इस पूरे मामले को लेकर यह मांग जोर पकड़ चुकी है कि पं. मिश्रा मुलताई आएं और मां ताप्ती से माफी मांगे।
यह पूरा विवाद कथावाचक पं. मिश्रा द्वारा मां ताप्ती के विषय में अपनी कथा में शास्त्र के विरुद्ध बात कहे जाने को लेकर है। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस मामले में ताप्ती भक्तों में रोष व्याप्त है। पं. मिश्रा का इस बात को लेकर पूरे जिले में विरोध बढ़ता जा रहा है।
मां ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी सौरभ जोशी ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलताई आकर ताप्ती महारानी से क्षमा याचना करने और मां ताप्ती के जल का पान करने के लिए कहा है। उनका कहना है कि यदि पंडित प्रदीप मिश्रा मुलताई आकर मां ताप्ती से माफी नहीं मानेंगे, तो मां ताप्ती के भक्त उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
- यह भी पढ़ें : Kheti Kisani : किसानों को उचित दर पर मुहैया कराएं कृषि सामग्रियां, कलेक्टर ने दी हिदायत
मां ताप्ती पर की थी यह टिप्पणी
उन्होंने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने ताप्ती महारानी के बारे में यह कहा था कि वह कृष्ण पर मोहित हो गई थीं। इस कारण यमुना ने उन्हें श्राप दिया था। जबकि, इस बात का किसी भी शास्त्र में कोई उल्लेख नहीं है।
- यह भी पढ़ें : Rashtriya Pashudhan Mission : पशुपालन के लिए सरकार देती है 50 लाख तक की सहायता, इस तरह ले सकते हैं लाभ
पं. मिश्रा ने भक्तों को किया गुमराह
ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी सौरभ जोशी ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने गलत जानकारी देखकर भक्तों को गुमराह किया है। मां ताप्ती कभी भी इस प्रकार से कृष्ण पर मोहित नहीं रही। ताप्ती मैया में जल रूप में अस्तियां परिवर्तित होती हैं, यह ताप्ती की मुख्य महिमा है।
जलपान कर करें क्षमायाचना (Pandit Pradeep Mishra)
इस प्रकार हमारी मा ताप्ती पर गलत व्याख्यान देकर मां ताप्ती का अपमान प्रदीप मिश्रा ने किया है। इसके लिए उन्हें शीघ्रता शीघ्र तापी तट पर आकर मां ताप्ती का जलपान कर माता तापी से क्षमा याचना करनी चाहिए। सभी ताप्ती भक्तों से उन्होंने निवेदन किया है कि सभी अपने-अपने स्तर पर इस गलत कथन के लिए विरोध प्रदर्शन करें।
- यह भी पढ़ें : MPPSC Recruitment 2024 : एमपीपीएससी ने चिकित्सा अधिकारी के 690 पदों के लिए आमंत्रित किये आवेदन
नाक रगड़ कर माफी मांगी (Pandit Pradeep Mishra)
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पं. मिश्रा राधा रानी वाले बयान को लेकर भी विवाद में घिर चुके हैं। इस पर उनके भारी विरोध के बाद 29 जून को बरसाना पहुंचे और वहां राधा रानी के मंदिर में उन्होंने दंडवत प्रणाम कर और नाक रगड़कर माफी मांगी थी। यह विवाद अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि यह नया विवाद खड़ा हो गया है।