Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today : मां ताप्ती शिवपुराण का आज अंतिम दिन, यहां देखें और सुनें पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से समापन दिवस की कथा

Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today : मां ताप्ती शिवपुराण का आज अंतिम दिन, यहां देखें और सुनें पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से समापन दिवस की कथा

Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today :मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित शिवधाम कोसमी में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की मां ताप्ती शिवपुराण कथा विगत 12 दिसंबर से चल रही है। आज इस कथा का समापन है। आज कथा के अंतिम दिन भी रोज की तरह पंडित मिश्रा जी के श्रीमुख से शिवपुराण कथा सुनने के लिए कथा स्थल पर श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ा है।

कथा प्रारंभ होने के दिन से रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए कथा स्थल पर पहुंचे। हालांकि कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो कि व्यस्तता या फिर अस्वस्थता या फिर अन्य किन्हीं मजबूरियों के कारण चाह कर भी कथा सुनने के लिए नहीं आ सके। ऐसे भक्तों को कथा सुनाने के लिए हमने कथा के पहले दिन से ही पंडित प्रदीप मिश्रा जी के यू ट्यूब चैनल के माध्यम से इस कथा का लाइव टेलीकास्ट किया। इसके जरिए बड़ी संख्या में उन भक्तों ने कथा श्रवण की। (Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today)

आज कथा के अंतिम दिन भी हम पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा का सीधा प्रसारण कर रहे हैं। रोज की तरह नीचे दी गई वीडियो स्क्रीन पर क्लिक करके आप बैतूल में चल रही पंडित मिश्रा जी की आयोजन के अंतिम दिन की कथा सुन सकते हैं। पिछले 6 दिनों की तरह आज भी कथा स्थल पर भक्तों का अपार जनसमूह उमड़ा है। आज वे सभी भक्त भी कथा सुनने पहुंचे हैं जो कि किन्हीं कारणों से अभी तक नहीं आ पाए थे। वहीं कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तथा निजी संस्थानों में कार्यरत लोग भी आज रविवार अवकाश होने से कथा सुनने के लिए पहुंचे हैं। (Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today)

नीचे दिए गए वीडियो पर देखें और सुनें कथा…

https://www.youtube.com/watch?v=S7WzXMn6CHQ

इससे पहले शनिवार की कथा में पंडित मिश्रा जी ने कहा था कि अपनी आय बढ़ाने के बारे में तो हर व्यक्ति सोचता है, लेकिन अपनी आयु बढ़ाने के बारे में कोई नहीं सोचता। सबसे ज्यादा जरुरी है अपनी आयु को बढ़ाना। यदि आयु ही नहीं रहेगी तो हम जो धन-दौलत, संपत्ति कमाएंगे, उसका क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि गरीबों के सुख-दुख में शामिल होने से आयु बढ़ती है। आयोजन समिति के सह संयोजक द्वय आशु किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने बताया कि कथा के छठवें दिन कथा सुनने के लिए अपार जन सैलाब उमड़ा। आज शनिवार को शुक्रवार से भी अधिक करीब साढ़े 3 लाख श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे। पूरा कथा स्थल तो खचाखच भरा हुआ था ही, फोरलेन पर बैठकर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा सुनी। भक्तों की यह आस्था और भक्ति देख कर पं. मिश्रा भी बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने कथा सुनाते हुए इस पर प्रसन्नता भी व्यक्त की और भक्तों को आशीर्वाद भी प्रदान किया। इसके साथ ही बैतूल वासियों के द्वारा बाहर से आए श्रद्धालुओं की सेवा की भी उन्होंने खासी प्रशंसा की। साथ ही यह भी कहा कि इस सेवा का प्रसाद भगवान महादेव बैतूल वासियों को देकर जाएंगे। (Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today)

May be an image of 1 person

इस तरह से बढ़ेगी आय और आयु

पं. मिश्रा ने शनिवार को कथा में आय और आयु दोनों ही को बढ़ाने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि आयु बढ़ाने का सबसे उचित मार्ग यह है कि हम साधारण और गरीब लोगों के सुख-दुख में शामिल हो। हम इनके बीच, इनके साथ खड़े रहना सीख गए तो हमारी आयु बढऩा तय है। उनको आपके धन, दौलत की नहीं बल्कि साथ की जरुरत होती है। वहीं आय बढ़ाने के लिए उन्होंने कर्म करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा किसी को गरीब बनाकर नहीं भेजता। करोड़ों रुपये कीमती शरीर के साथ भेजता है। आय बढ़ाने के लिए हमें स्वयं को पहचान कर कर्म करना पड़ेगा। महादेव की भक्ति करों और कर्म करों, तो निश्चित रूप से आय भी बढ़ेगी। (Pandit Pradeep Mishra Katha Live Today)

Pradeep Ji Mishra Katha : पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के छठवें दिन पहुंचे करीब 3.50 लाख श्रद्धालु, मैदान के साथ-साथ हाईवे पर भी नहीं बची थी पांव रखने को जगह, वीडियो में देखें शिवभक्‍तों का महाकुंभ

हमेशा एक से रहें, अहंकार न लाएं

पं. मिश्रा ने कहा कि हमें जीवन में हमेशा एक सा रहना चाहिए और खुद में कभी अहंकार नहीं लाना चाहिए। सुख के दिन हो या दुख के, हमें एक जैसे रहना चाहिए। हमें पक्षियों से भी सीखना चाहिए। वे अपनी वाणी, अपना धर्म, अपना स्वाभाव कभी बदलते नहीं। ऐसा नहीं कि उनके जीवन में दुख नहीं आते पर वे कभी नहीं बदलते। ऐसे ही हमें भी अचानक संपत्ति आ जाने पर या दुख आ जाने पर अपनी वाणी और स्वाभाव नहीं बदलना चाहिए। चोर को हम नहीं पहचान पाते, लेकिन चोर हमारे गले में पहना आभूषण को पहचान लेता है कि वह असली है या नकली। उसी तरह परमात्मा की भी हम पर सदैव दृष्टि रहती है। हम संसार को प्रसन्न करने का प्रयास न करें, बल्कि भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास करें। वे प्रसन्न हो गए, हमने उनको पकड़ लिया, उनकी चरण रज हमें मिल गई तो संसार हमसे खुद प्रसन्न हो जाएगा। धन, वैभव, सत्ता की गर्मी तो एक दिन समाप्त हो जाती है पर भजन और भक्ति की गर्मी कभी खत्म नहीं होती है।

May be an image of one or more people and crowd

निंदा करने वालों से करें मित्रता

पं. मिश्रा ने कहा कि भजन करने के लिए हमें भगवान के चरणों में जाना होता है। वहां से जो बल मिलता है वह हमारा जीवन संवार देता है। उन्होंने आगे कहा कि इस मृत्यु लोक में हम आए हैं तो जीवन का भरपूर आनंद उठाएं, खुश रहें ताकि जीवन को लेकर कोई अफसोस न रहे। कभी रोकर जिंदगी न बिताएं। यदि कभी कोई दुख आए तो याद रखना कि महादेव ने कोई दुख दिया है तो उसे दूर भी वही करेगा। हम क्यों रोएं, किसके लिए रोएं। कितनी भी धन दौलत हो, उसे कोई साथ लेकर नहीं जाता है। जीवन में निंदा में करने वाले से मित्रता जरुर करना चाहिए। वह हमारी कमियां बताएगा, सामने लाएगा।

Pradeep Ji Mishra Katha : पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के छठवें दिन पहुंचे करीब 3.50 लाख श्रद्धालु, मैदान के साथ-साथ हाईवे पर भी नहीं बची थी पांव रखने को जगह, वीडियो में देखें शिवभक्‍तों का महाकुंभ

प्रेम और प्यार में बताया अंतर

आज की कथा में कथावाचक पं. मिश्रा ने प्रेम और प्यार में अंतर भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रेम में त्याग होता है, समर्पण होता है, करूणा और वात्सल्यता होती है। माता-पिता अपने बच्चों से और भाई-बहन एक-दूसरे से करते हैं। शादी वाला जो प्यार होता है वह स्वार्थ होता है। हमें 9 महीने कोख में पालने वाली मां और पालन-पोषण करने वाले माता-पिता के जो बेटा-बेटी नहीं हुए वे एक-दूसरे के क्या हो सकेंगे? इसलिए ऐसे प्यार के हश्र हम देखते ही रहते हैं। इसलिए जीवन में सदैव माता-पिता के कहे अनुसार चले, उनकी हर आज्ञा का पालन करें। ऐसा करेंगे तो जीवन के सारे सुख पाएंगे। कई बार हम पुण्य तो करते हैं, लेकिन जब अपने ही मुंह से उनका गुणगान करने लगते हैं तो वह पुण्य भी पाप में बदल जाता है। पं. मिश्रा ने आज एक महत्वपूर्ण अपील भी की कि किसी की भी बेटी के साथ कुछ गलत करने से पहले यह जरुर सोचें कि ऐसा ही यदि उनकी स्वयं की बेटी के साथ हो तो उन्हें कैसा लगेगा…?

लिंक पर क्लिक कर देखें कथा में भक्‍तों की भीड़़ 

https://youtu.be/TAY5_dpVSw0

आज प्रात: 9 बजे से होगी कथा

शनिवार को कथा समाप्ति के पश्चात भगवान श्री गणेश का रिद्धी-सिद्धी संग विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई। शनिवार को बैतूल विधायक निलय डागा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक और पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, सीताराम चढ़ोकार, योगी राजीव खंडेलवाल, राजेंद्र जैसवाल, संतोष मालवीय, श्याम मदान, रंजीत सिंह, नन्नी बोथरा आदि ने आरती की। रविवार को कथा की समाप्ति होगी। वहीं कथा का समय दोपहर 1 से 4 बजे नहीं रहेगा, बल्कि रविवार की कथा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाएगी। हालांकि आस्था चैनल पर इसका प्रसारण दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक ही किया जाएगा।

Pradeep Ji Mishra Katha : पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा के छठवें दिन पहुंचे करीब 3.50 लाख श्रद्धालु, मैदान के साथ-साथ हाईवे पर भी नहीं बची थी पांव रखने को जगह, वीडियो में देखें शिवभक्‍तों का महाकुंभ

डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया भोजन

आयोजन समिति द्वारा चलाई जा रही भोजन शाला में आज डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी की। भोजन शाला प्रभारी जितेंद्र कपूर के साथ समिति के दिनेश महस्की, रामकिशोर बोरबन, मुन्ना मानकर, ओम मालवी, उत्तम धोटे, मनीष ठाकुर सहित कार्यकर्ता लगातार रात-दिन भोजन व्यवस्था में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर आयोजन समिति के गौरव किलेदार, सुनील द्विवेदी, बबलू खुराना, नारायण पंवार, राजेश आहूजा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लगातार व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। इससे श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमडऩे के बावजूद कहीं कोई व्यवधान नहीं हुआ और न ही कोई अव्यवस्था हुई।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News