Pandit Pradeep Mishra Katha: परसोड़ा में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होने की संभावना बढ़ी, समिति भी बना रही आयोजन स्थल बदलने का मन 

Pandit Pradeep Mishra Katha: परसोड़ा में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होने की संभावना बढ़ी, समिति भी बना रही आयोजन स्थल बदलने का मन 

Pandit Pradeep Mishra Katha: मध्यप्रदेश के बैतूल में अगले महीने होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की कथा अब परसोड़ा में विधायक निलय डागा के फॉर्म हाउस पर होने की संभावना बढ़ गई है। अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि प्रशासन की आपत्ति को देखते हुए अब आयोजन समिति भी परसोड़ा में अनुमति मिलने पर वहां कथा करवाने को लेकर मन बना रही है। ऐसे में यदि प्रशासन भी वहां आयोजन की अनुमति दे देता है तो वहां कथा हो सकती है।

बैतूल में अगले महीने 12 से 18 दिसंबर तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा होना है। पहले यह कथा बालाजीपुरम मार्ग पर स्थित किलेदार गॉर्डन में होना था। लेकिन प्रशासन द्वारा उस स्थान को उपयुक्त नहीं मानते हुए अनुमति निरस्त कर दी गई है। उसके बाद से प्रस्तावित स्थान को लेकर माथापच्ची जारी है। हालांकि अभी तक आयोजन समिति पूर्व में प्रस्तावित स्थान पर ही कथा कराने के प्रयास कर रही थी। इसके लिए दोबारा आवेदन भी दिया गया था।

Pandit Pradeep Mishra Katha: परसोड़ा में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होने की संभावना बढ़ी, समिति भी बना रही आयोजन स्थल बदलने का मन 

इसी बीच विधायक निलय डागा ने परसोड़ा में अपने फॉर्म हाउस पर लगभग 60 एकड़ जमीन उपलब्ध होने और वहां कथा कराने का प्रस्ताव रखा था। उनके इस प्रस्ताव पर अब आयोजन समिति भी वहां कथा कराए जाने को लेकर मन बना रही है।

बताते हैं कि गुरुवार को समिति के कुछ सदस्यों ने परसोड़ा जाकर मुआयना भी किया था। ऐसे में यदि प्रशासन को वहां कोई समस्या नजर नहीं आती है और वहां आयोजन की अनुमति मिल जाती है तो फिर कथा वहीं होगी। जल्द ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने के आसार हैं।

ताप्ती मैया की महाआरती करने आज मुलताई जाएंगे शिवभक्त  (Pandit Pradeep Mishra Katha)

Pandit Pradeep Mishra Katha: परसोड़ा में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होने की संभावना बढ़ी, समिति भी बना रही आयोजन स्थल बदलने का मन 

मां ताप्ती शिवपुराण कथा के लिए ताप्ती मैया का आह्वान करने श्रद्धालुओं की टीम कल शनिवार 26 नवंबर की शाम को मां ताप्ती के दर पर मुलताई पहुंचेगी। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने जा रही है। इस कथा के लिए मां ताप्ती का आह्वान करने शिवभक्तों का दल शनिवार की दोपहर गाजे-बाजे के साथ मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई पहुंचेगा।

दीपदान के बाद होगी महाआरती (Pandit Pradeep Mishra Katha)

यहां मां ताप्ती की पूजा, दीपदान के बाद महाआरती और फिर प्रसादी वितरण होगा। सालों से मां ताप्ती की परिक्रमा कर रहे उनके परमभक्त और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर ने बताया कि शिवपुराण कथास्थल, किलेदार गार्डन में शनिवार 26 नवंबर को करीब 2 बजे सभी शिवभक्त अपने वाहनों पर भगवा झंडा लगाकर एकत्र होंगे। ताप्ती रथ भी यात्रा में शामिल होगा।

Pandit Pradeep Mishra Katha: परसोड़ा में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होने की संभावना बढ़ी, समिति भी बना रही आयोजन स्थल बदलने का मन 

शिवभक्तों ने शुरू की तैयारियां

कथास्थल के पवित्र धर्म ध्वज के पूजन के बाद यहां से ताप्ती यात्रा आरंभ होगी। रास्ते में हनुमान मंदिर और श्री रूकमणि बालाजी मंदिर, बालाजीपुरम में भी भगवान का दर्शन-पूजन कर यात्रा शाम 5 बजे मुलताई ताप्ती सरोवर पहुंचेगी। यहां स्थानीय शिवभक्तों ने यात्रा के स्वागत की तैयारियां आरंभ कर दी है। शिवपुराण कथा समिति से जुड़े हेमंत देशमुख ने सभी शिवभक्तों से मुलताई की शनिवार शाम की महाआरती और प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

https://www.betulupdate.com/37420/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News