Pandit Pradeep Mishra Katha : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की आगामी दिसंबर माह में मध्यप्रदेश के बैतूल में होने वाली कथा की तैयारियों ने अब खासा जोर पकड़ लिया है। इसी तारतम्य में मंगलवार दोपहर में कथा स्थल शिवधाम, कोसमी फोरलेन पर आयोजन समिति और गणमान्य नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में सैंकडों कार्यकर्ताओं ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी कर्मठता से निर्वहन करने का संकल्प लिया।
मां ताप्ती शिवपुराण कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में आगामी 12 से 18 दिसंबर तक कोसमी में फोरलेन के किनारे पर शिवपुराण कथा का आयोजन होना है। आज की बैठक प्रमुख रूप से इस वृहद और भव्य आयोजन के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपने और इन विभिन्न समितियों में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए रखी गई थी। बैठक में एसडीएम बैतूल केसी परते भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। उन्होंने प्रशासन और पुलिस की ओर से आयोजन को सफल बनाने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सह संयोजक द्वय आशू अमर किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में भोजन व्यवस्था प्रभारी जितेंद्र कपूर ने भोजन व्यवस्था की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भोजन व्यवस्था के लिए किसी से भी नकद राशि स्वीकार नहीं की जा रही है, केवल सामग्री के रूप में ही सहयोग लिया जा रहा है। जिला किराना एवं जनरल व्यापारी संघ के बंटी मोटवानी और टीम ने आश्वासन दिया कि भोजन सामग्री में सहयोग के लिए उनका संघ किराना सामग्री उपलब्ध कराएगा।
समितियों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान (Pandit Pradeep Mishra Katha)
सह संयोजक आशू किलेदार ने आयोजन के लिए बनाई गई समितियों, उनके प्रभारियों और उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों की जानकारी दी। साथ ही इन समितियों से अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का भी आह्वान किया ताकि आयोजन में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाई जा सके। बैठक में मनीष ठाकुर, अरुण गोठी, शशांक तिवारी, नारायण सरले, प्रवीण गुगनानी ने भी संबोधित कर सुझाव दिए। इसके बाद ऋषिराम सरले ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। संचालन सुनील द्विवेदी ने किया।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित (Pandit Pradeep Mishra Katha)
बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम कैलाश परते, जितेन्द्र कपूर, कौशल्या बघेल, संजय बाथरे, अरूण किलेदार, कांतू दीक्षित, रमेश मिश्रा, आशू किलेदार, योगी राजीव खंडेलवाल, राजू अग्रवाल, प्रवीण गुगनानी, राजेश आहूजा, सुनील व्दिवेदी, अरूण गोठी, मोहित गर्ग, हरपाल सिंह राजपूत, नवनीत मालवीय, शशांक तिवारी, जगदीश राघव, ऋषिराम सरले, नारायण सरले, राकेश शर्मा रक्कू, मनीष ठाकुर, अमित पटेल, बलवंत धोटे, गोकुल सिंह चौहान, छुट्टन पाल, तरूण बाघमारे, पिंटू परिहार, बबलू खुराना, नारायण पवार, रामदेव पारधे, मुन्ना मानकर, अरूण अडलक, बंटी मोटवानी, नारायण जसूजा, धीरज हिरानी, डब्बू तलेडा, तरूण वैद्य, दीपक पाल, राज बाघमारे, आशीष पवार, नवनीत मालवीय, राजेन्द्र साहू, गौरव किलेदार, अभिषेक किलेदार, विवेक बोथरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।