Pandit Pradeep Mishra : ताप्ती भक्तों का अल्टीमेटम- नहीं आए पंडित प्रदीप मिश्रा तो हम जाएंगे कुबरेश्वर धाम

Pandit Pradeep Mishra : कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा मां ताप्ती को लेकर दिए गए बयान के बाद अब मुलताई के विद्वान ब्राह्मणों और ताप्ती भक्तों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को ब्राह्मणों सहित ताप्ती भक्तों ने पहले मां ताप्ती के मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्हें ज्ञापन की एक प्रति सौंपी।

Pandit Pradeep Mishra : ताप्ती भक्तों का अल्टीमेटम- नहीं आए पंडित प्रदीप मिश्रा तो हम जाएंगे कुबरेश्वर धामPandit Pradeep Mishra : मुलताई। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा मां ताप्ती को लेकर दिए गए बयान के बाद अब मुलताई के विद्वान ब्राह्मणों और ताप्ती भक्तों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को ब्राह्मणों सहित ताप्ती भक्तों ने पहले मां ताप्ती के मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्हें ज्ञापन की एक प्रति सौंपी।

इसके बाद मुलताई थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा। इधर मुलताई के पंडितों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि पंडित प्रदीप मिश्रा मुलताई आकर क्षमा याचना नहीं करेंगे तो वह लोग सीहोर जाकर कुंडेश्वर धाम में पंडित जी से मुलाकात करेंगे और उन्हें गलती का एहसास करवाएंगे।

पहले पहुंचे मां ताप्ती मंदिर (Pandit Pradeep Mishra)

आज मुलताई के पंडित सौरभ जोशी, प्रवीण जोशी, विश्वकसेन देशमुख, सौरभ धर्माधिकारी, रिंकू परिहार, घनश्याम सोनी सहित दर्जनों श्रद्धालु पहले ताप्ती मंदिर पहुंचे। यहां पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उनकी निंदा की गई। उसके बाद एक ज्ञापन की प्रति मां ताप्ती को सौंपकर प्रार्थना कि की मां ताप्ती पंडित मिश्रा को सद्बुद्धि प्रदान करें।

Pandit Pradeep Mishra : ताप्ती भक्तों का अल्टीमेटम- नहीं आए पंडित प्रदीप मिश्रा तो हम जाएंगे कुबरेश्वर धाम

जुलूस के रूप में पहुंचे थाना (Pandit Pradeep Mishra)

इसके बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में मुलताई के थाना पहुंचे। जहा उन्होंने थाना प्रभारी राजेश सतनकर को ज्ञापन दिया है। पंडित प्रवीण जोशी ने बताया कि हमारी मांग है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ताप्ती जल में स्नान कर क्षमा याचना करें।

नहीं तो जाएंगे कुबरेश्वर धाम (Pandit Pradeep Mishra)

उन्होंने यह भी कहां कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो यहां से पंडितों का जत्था सीहोर कुबरेश्वर धाम जाएगा। और वहां पंडित जी को उनकी गलती का एहसास कराया जाएगा। पंडित प्रवीण जोशी ने कहा कि मां ताप्ती को लेकर कोई भी अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ताप्ती जन्म उत्सव की बैठक में बनाई रूपरेखा

Pandit Pradeep Mishra : ताप्ती भक्तों का अल्टीमेटम- नहीं आए पंडित प्रदीप मिश्रा तो हम जाएंगे कुबरेश्वर धाम

इधर नगर पालिका मुलताई में आज ताप्ती जन्म उत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर उनसे विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखीं।

अवकाश और ड्राई डे करें घोषित

उन्होंने कलेक्टर से ताप्ती जन्म 13 जुलाई पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह करते हुए उस दिन मुलताई में ड्राई डे घोषित करने की मांग की है। इसके अलावा इस बार परिक्रमा मार्ग के आसपास चिकित्सा टीम को भी नियुक्त किया जाएगा जो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करेगी। इस बार प्लास्टिक मुक्त भंडारे किए जाएंगे और व्यवस्थित पार्किंग भी बनाई जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी सख्त

बैठक में ताप्ती भक्त अजय शिवहरे ने मांग रखी कि आवारा मवेशियों और कुत्तों को पकड़ा जाएं। इस बार विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।वही बड़े वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में सभापति रितेश विश्वकर्मा ने टीआई से मांग की कि उस दिन भीड़ रहेगी तो लोगों की जेब ना कटे और चेन स्चेनिंग न हो। टीआई ने कहा कि उस दिन बाहर से आने वालों से पूछताछ और जांच की जाएगी।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सहित एसडीएम अनीता पटेल, तहसीलदार अनामिका सिंह, टीआई राजेश सातनकर, सीएमओ आरके इवनाती सहित नगर के लोग शामिल हुए।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *