Pandit Pradeep Mishra Betul Katha: कल आएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, सोमवार से शुरू होगी शिवपुराण कथा, तैयारियां अंतिम चरणों में; निःशुल्क चलने वाली बसों के रूट तय

Pandit Pradeep Mishra Betul Katha:

Pandit Pradeep Mishra Betul Katha: मध्यप्रदेश के बैतूल में विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 12 दिसंबर से शुरू हो रही है। पंडित मिश्रा 11 दिसंबर को बैतूल पहुंच जाएंगे। उनके बैतूल आगमन पर आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य और गरिमामय स्वागत किया जाएगा। इस विराट आयोजन की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। वहीं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चलने वाली बसों का रूट भी तय हो गया है।

मां ताप्ती शिवपुराण समिति के सह संयोजक आशू किलेदार ने बताया कि बैतूल के कोसमी फोरलेन स्थित किलेदार गार्डन में मां ताप्ती शिवपुराण कथा (Pandit Pradeep Mishra Betul Katha) का आयोजन 12 से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस आयोजन की पिछले कई दिनों से युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। अधिकांश तैयारियां हो चुकी हैं वहीं शेष लगभग पूरी होने को हैं। बचे हुए कार्यों को अब प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर रात-दिन कार्य चल रहा है।

सोमवार से शुरु हो रही है कथा 

सोमवार 12 दिसंबर को दोपहर 1 से 4 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से कथा प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए पंडित मिश्रा और उनकी टीम का एक दिन पहले रविवार को ही आगमन हो जाएगा। बैतूल आगमन पर आयोजन समिति और गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका गरिमामय स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उनके निवास पर पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से उनके निवास की जानकारी गुप्त रखी गई है।

आयोजन की हो गई पूरी तैयारी

आयोजन स्थल पर डोम और पंडाल लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं बेरिकेडिंग का कार्य भी लगभग पूरा होने को है। मंच और व्यास पीठ का तैयार की जा चुकी है। मंच के पीछे का बैकग्राउंड ताप्तीमय दिखाई देगा। इसके लिए माँ ताप्ती की प्रतिमा, सरोवर सहित मंदिरों के चित्रों का फ्लैक्स लगाया जा रहा है। नरसिंहपुर से आई सोम आर्ट डेकोरेशन की टीम मंच का बैकग्राउंड तैयार कर रही है।

मिस्ड कॉल से मिलेगी कथा की लोकेशन

बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल तलाशने में असुविधा न हो, इसके मद्देनजर आयोजन समिति ने आसान व्यवस्था की है। समिति ने श्री शिव महापुराण कथा के लिए एक नंबर 02240375746 जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर कथा स्थल और कार्यक्रम से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप कर दी जाएगी। जानकारी में कथा स्थल का लोकेशन और इसके अलावा अन्य जो कार्यक्रम प्रतिदिन किए जाएंगे, उसका भी ब्यौरा रहेगा।

बच्चों को लाने पर बरते यह सावधानी

कथा में हजारों की तादाद में एक साथ श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में बच्चों को साथ लाने पर विशेष सावधानी बरतना होगा। आयोजन समिति ने सलाह दी है कि छोटे बच्चों के गले में एक आई कार्ड जरूर लटकाए रखें, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी हो या फिर जानकारी वाला स्लिप उनकी जेब में डाल दें। इससे बच्चों के खोने पर उन्हें परिजनों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा महिलाएं सोने के गहनों का भी विशेष ध्यान रखें, बेहतर होगा कि कम से कम गहने पहनकर आएं।

शहर के इन स्थानों से चलेंगी शिवभक्तों के लिए बस

शिवपुराण कथास्थल के लिए आयोजन समिति व्दारा दानदाताओं के सहयोग से नि:शुल्क बसें उन शिवभक्तों के लिए चलाई जा रही हैं जो अपने वाहन से आने में असमर्थ हैं। समिति के परिवहन एवं आवास व्यवस्था संभाल रहे राजेश आहूजा ने बताया कि बसों के चार रूट तय किए गए हैं।

  • पहला रूट : पंजाबी मंगल भवन से गंज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मैकेनिक चौक, भाजपा भवन, अंडर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।
  • दूसरा रूट : हमलापुर चौक से कालापाठा, विकास नगर, कॉलेज चौक, नेहरू पार्क चौक, गेंदा चौक, ओवर ब्रिज, करबला होते हुए कथा स्थल पहुंचेगा।
  • तीसरा रूट : गौठाना से कमानी गेट, थाना चौक, लल्ली चौक, बस स्टैंड, नेहरू पार्क, कारगिल चौक,ओवर ब्रिज करबला होते हुए कथा स्थल आएगा।
  • चौथा रूट : हनुमान मंदिर टिकारी से शीतला लॉन इटारसी रोड आहूजा पेट्रोल पम्प से रामायण कॉलोनी होते हुए फोर लेन कोसमी चौक कथा स्थल पहुंचेगा।

बसों की व्यवस्था में लगे अन्नु जसूजा, बंटी राठौर, पंकज साबले आदि ने सभी शिवभक्तों से सहयोग की अपील की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News