Pandit Pradeep Mishra Betul : बैतूल के लिए गौरव की बात है पं. प्रदीप मिश्रा की कथा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने दौरा कर समिति को दिया हर तरह के सहयोग का आश्वासन

Pandit Pradeep Mishra Betul : विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बैतूल में होने वाली कथा हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं हम सब मिल जुलकर करेंगे। यह कहना था आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे का। गौरतलब है कि 12 से 18 दिसंबर तक सात दिवसीय मां ताप्ती शिवपुराण कथा का वाचन पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगा।

विधायक डॉ. पंडागरे आज गुरुवार 17 नवंबर की दोपहर कथास्थल किलेदार गार्डन बालाजीपुरम रोड पर पहुंचे। उनके साथ अरूण किलेदार, वरिष्ठ भाजपा नेता सदन आर्य, राजेश आहूजा, रेडक्रास समिति प्रमुख डॉ. अरूण जयसिंहपुरे आदि भी आए। कथास्थल पर सहसंयोजक आशू किलेदार और योगी राजीव खंडेलवाल ने उन्हें पूरी जगह का मुआयना कराया। साथ ही सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। विधायक डॉ. पंडागरे ने भी आवश्यक सुझाव दिए।

Also Read: Tata Tiago NRG iCNG: मारुति वैगनआर का खेल खत्म, आ रही है Tata की पावरफुल CNG कार, माइलेज भी होगा 26 से ज्यादा

इसके बाद कथास्थल कार्यालय में मौजूद कथासेवकों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. योगेश पंडागरे ने कहा कि बैतूल के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है और यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसमें उनके स्तर की जो भी व्यवस्थाएं होंगी वो अवश्य पूर्ण करेंगे। कार्यक्रम में सदन आर्य ने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोग आएंगे इसके लिए हमें आवागमन और पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को मजबूत करना होगा।\

Also Read: Dry Skin Problems : सर्दी में रूखी त्वचा में आराम दिलाएगा ये असरकारक नुस्‍खा, इन नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से स्किन हो जाएगी सॉफ्ट

भाजपा नेता राजेश आहूजा ने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाना हम सभी का कर्तव्य है। पूरे बैतूल में हर घर में मेहमान आ रहे हैं, लेकिन हमें उन लोगों का भी ध्यान रखना है जिनका कोई नहीं है। डॉ. अरूण जयसिंहपुरे ने कहा रेडक्रास समिति के साथ-साथ निजी और सरकारी संस्थाएं भी चिकित्सा की व्यवस्था संभालेंगी। अरूणसिंह किलेदार ने कहा कि यह आयोजन अब किसी परिवार विशेष का नहीं बल्कि पूरे बैतूल का है। यह खुशी की बात है कि अभी तक हजारों कार्यकर्ताओं ने सेवा के लिए अपना पंजीयन करा चुके हैं। सभी लोगों ने सेवा की जो व्यवस्था संभाली है वह अभूतपूर्व है। कार्यक्रम का संचालन सुनील व्दिवेदी ने किया। इस दौरान पिंटू परिहार, राजेन्द्र साहू, गौरव किलेदार, शशांक तिवारी आदि मौजूद थे।

Also Read: Maruti Suzuki Grand Vitara : मारुति की इस कार पर मिल रहा सुपर डिस्‍काउंट, कम कीमत पर कंपनी दे रही खरीदने का मौका, सबसे ज्‍यादा डिमांड में है जबरदस्त माइलेज वाली गाड़ी

ग्रीन टाइगर आज निकालेगा स्वच्छता और जलसेवा जागरूकता रैली

कल शुक्रवार 18 नवंबर को ग्रीन टाइगर की टीम कथास्थल के आसपास सेवा जागरूकता रैली निकालेगी। ग्रीन टाइगर के तरूण वैद्य और जल स्वच्छता समिति के नारायण पवार ने बताया कि सैंकडों सेवा कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे।

Also Read: Jane Park love story: 57 लाख लो और प्‍लीज मेरे बॉयफ्रेंड बन जाओ, करोड़पति लड़की नेे दिया ऑफर, ये लव स्टोरी उड़ा देगी आपके होश

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles