Pandit Pradeep Misha Live: मालेगांव में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की पुण्य श्री शिव महापुराण कथा आज से, शुरू हुई पहले दिन की कथा, यहां देखें और सुनें

Pandit Pradeep Misha Live: विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) जी की मां ताप्ती शिवपुराण कथा श्रवण करने का हाल ही में बैतूल और आसपास के भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इस दौरान पूरा जिला देवाधिदेव महादेव की भक्ति में डूबा रहा। रोजाना लाखों की तादाद में श्रद्धालु उनकी कथा सुनने के लिए पहुंचे। वैसे तो पंडित मिश्रा जी को पहले से ही अधिकांश भक्त भली भांति जानते हैं और नित्य उनकी कथा भी श्रवण करते हैं। बैतूल में हुई कथा के दौरान कई नए श्रद्धालु भी उनसे जुड़े और अब वे भी लगातार उनकी कथा सुनने को उत्सुक हैं।

आज 23 से 29 दिसंबर तक उनकी पुण्य श्री शिव महापुराण (Shiv Mahapuraan katha) कथा का आयोजन महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित मालेगांव के कॉलेज ग्राउंड में हो रहा है। वहां पर प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक पंडित मिश्रा जी द्वारा कथा सुनाई जाएगी। उनकी कथा सुनने के लिए बैतूल जिले से भी कई श्रद्धालु मालेगांव पहुंचे हैं। हालांकि सभी के लिए वहां जाकर कथा सुन पाना संभव नहीं है।

‘बैतूल अपडेट’ ऐसे श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर पंडित जी की कथा सुनाने की व्यवस्था कर रहा है। हम रोजाना पंडित मिश्रा जी के यू ट्यूब चैनल की लिंक यहां प्रस्तुत करेंगे। इस लिंक पर क्लिक करके आप जहां भी रहे, वहां से कथा का श्रवण कर सकते हैं, कथा स्थल का लाइव नजारा देख सकते हैं। आज की कथा सुनने के लिए लिंक नीचे दी गई है…

मालेगांव में होने वाली कथा के लिए पंडित मिश्रा जी एक दिन पहले गुरुवार को ही मालेगांव पहुंच चुके हैं। मालेगांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके दर्शन और स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। पुष्प वर्षा कर लोगों ने पंडित जी का स्वागत किया। वहीं पंडित जी ने भी सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। नीचे देखें उनके भाव स्वागत का वीडियो…

Read Also: Smartphone Heating Problem: बार-बार गर्म हो जाता है मोबाइल और नही चल रही बैटरी तो आज ही कर लें चेक, इस गलती से बम की तरह फट जाते है फोन

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles