Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक और मौत, डेढ़ साल की बच्‍ची ने तोड़ा दम….

By
On:

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक और मौत, डेढ़ साल की बच्‍ची ने तोड़ा दम....
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विभिन्न कारणों से लगातार चर्चाओं और कभी-कभी विवादों में आ जाते हैं। पिछले दिनों उनके दरबार में एक मौत हो गई थ। आज फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में एक अबोध बालिका की मौत हो गई। मामला जबलपुर का है। यहां पर पनागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। इस दौरान डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्‍ची की मौत होने के बाद भी जानकारी नहीं होने से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा सुनाते रहे। अभी इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर के पनागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा चल रही है। जानकारी है कि कटनी जिले के ढीमरखेड़ा से डेढ़ साल की दिव्‍यांशी को लेकर उसके माता-पिता जबलपुर के पनागर में बने बागेश्वर धाम पहुंचे थे। उसकी वहीं पर तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद जब दिव्यांशी को लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि कथा में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

अभी कारण स्पष्ट तो नहीं हुआ है पर माना जा रहा है कि यहां अत्याधिक गर्मी और दम घुटने के कारण दिव्यांशी की मौत हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी और बच्ची की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि बच्ची की मौत कब और किन कारणों से हुई है। बता दें कि इससे पहले भिंड जिले से भी एक घटना सामने आई थी। जहां पर स्थित दरौआ धाम मंदिर में मची भगदड़ के कारण मुरैना निवासी एक 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News